उत्तराखण्ड
मुनस्यारी के खलिया टॉप (भुजानि) में भी मनाया अन्तराष्ट्रीय योग दिवस आज अन्तराष्ट्रीय योग दिवस।
आज अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर मुनस्यारी मण्डल में योग शिविर का आयोजन आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं जिला प्रशाशन के निर्देशानुसार मुनस्यारी में आयोजित की गई।
मुनस्यारी शक्ति केंद्र के खलिया टॉप के भुजानि में योग गुरु हरिओम, डॉ. सुन्दर जंगपांगी , त्रिलोक कोरंगा, सत्यवान निखुर्पा आदि ने योग कर विश्व को स्वस्थ रहने का संदेश दिया। मुनस्यारी शक्ति केन्द्र के श्रीमती हीरा देवी भट्ट विवेकानंद इण्टर कालेज मुनस्यारी में योग शिविर का आयोजन हुआ।
इस योग शिविर के मुख्य अतिथि श्री मंगल सिंह मर्तोलिया विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी श्री भगत सिंह फोनिया जी, खण्ड विकास अधिकारी, थानाध्यक्ष , एडीओ डॉ खड़क सिंह खड़ायत, डॉ. दुर्गा प्रसाद, डॉ. गौरव कुमार, योग प्रशिक्षक लक्षमण धामी, नरेन्द्र कुमार के निर्देशन में योग शिविर का आयोजन हुआ। मंच संचालन विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य श्री नवीन शर्मा जी के द्वारा किया गया। योग शिविर में शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी नरेंद्र कुमार, एवं डॉ. सुन्दर जंगपांगी रहे ।