स्मृति शेष
पत्रकार ने अपनी पत्नी की स्मृति में किया पौधा रोपण।
ऋषिकेश -स्वतन्त्र लेखिका रही रीता खनका रौतेला की स्मृति में उनके पति वरिष्ठ पत्रकार जगमोहन रौतेला ने हल्द्वानी से आकर गुमानीवाला ( ऋषिकेश) स्थित स्मृति वन में आम के पौधे का रोपण किया। उल्लेखनीय है कि लेखिका रीता खनका रौतेला का गत 27 मई 2023 को लगभग 3 साल तक कैंसर की बीमारी से लड़ने के बाद निधन हो गया था। नैनीताल जिले के हल्द्वानी निवासी रीता को जीवन के आखिरी दिनों में हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज के अधीन सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया।
जहां उन्होंने 20 मई को सुशीला तिवारी अस्पताल में आईसीयू से ही देहदान का संकल्प किया और शपथ पत्र भरकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन, जिलाधिकारी नैनीताल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल को भेज दिए थे। उन्होंने कहा था कि मेरी मौत के बाद मेरी देह को मेडिकल कॉलेज को सौंप दिया जाए, ताकि मेडिकल के छात्र उनकी देह पर अनुसंधान कर चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में कुछ नई खोज कर सकें। जिससे कैंसर जैसी बीमारी का कोई कारगर और सफल इलाज खोजा जा सके।
इसके साथ ही डोईवाला के खत्ता रोड निवासी फोटो व्यवसायी राजेश वर्मा ने भी अपनी पत्नी गीता वर्मा की स्मृति में आंवला के पौधे का रोपण किया। गीता वर्मा का भी गत 13 सितम्बर 2023 को कुछ दिन बीमार रहने के बाद आकस्मिक निधन हो गया था।
पत्रकार जगमोहन रौतेला और व्यवसायी राजेश वर्मा ने कहा कि उन्होंने पर्यावरण चिंतक विनोद प्रसाद जुगलाण के इस बारे दिए गए अमूल्य सुझाव के बाद अपनी-अपनी पत्नियों की स्मृति में फलदार पौंधों के रोपण का कार्य किया, ताकि उनकी स्मृतियों में लगाए पौंधे बड़े होकर आने वाले समय में पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकें।
पत्रकार रौतेला ने कहा कि स्मृति वन की परिकल्पनाओं को साकार करने में समाजसेवी और पर्यावरण चिंतक विनोद जुगलाण की महत्वपूर्ण भूमिका है। जो समाज को एक नई दिशा देता है। पौधा रोपण के अवसर पर वन बीट अधिकारी प्रेम सिंह रावत, जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य विनोद जुगलाण, नेहा तिवारी और स्मृति वन के सुरक्षाकर्मी मित्र पाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।