उत्तराखण्ड
दही हांडी फोड़ कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव।
गणेश पाण्डेय, दन्यां:
पिछले चार दिनों से मनाये जा रहे श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का समापन दही हांडी फोड़ कार्यक्रम के बाद हुआ।
कन्हैया बाबा के निर्देशन में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। चार दिनों तक प्राचीन उर्धेश्वर महादेव मंदिर में अखंड भजन कीर्तन आयोजित किए गए। शुक्रवार को श्री कृष्ण की भव्य झांकी पूरे बाजार में निकाली गई। भक्तों ने राधा कृष्ण के जयकारों से माहौल भक्तिमय बना दिया।
दन्यां बाजार में दही हांडी फोड़ कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। काफी ऊंचाई पर लटकी हुई दही की मटकी को फोड़ने में उत्साही भक्तों ने कोशिश की। दर्जनों युवाओं के झुंड ने सामूहिक प्रयासों से मटकी को फोड़ दिया। दही हांडी का कार्यक्रम दन्यां में पहली बार आयोजित होने से हजारों लोग देखने आए।