उत्तराखण्ड
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए उत्तराखंड देवभूमि के लाल शहीद विक्रम नेगी का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए उत्तराखंड देवभूमि के लाल शहीद विक्रम नेगी का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। उनको अंमित विदाई देने क्षेत्र के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। भारत माता के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से लोगों का गुस्सा साफ झलक रहा था। जब तक सूरज चांद रहेगा, विक्रम तेरा नाम रहेगा, जैसे नारों के साथ क्षेत्र के लोगों ने वीरभूमि के योद्धा को अंतिम विदाई दी। वहीं, चमोली के शहीद जवान का योगंबर सिंह का अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा।
उससे पहले शहीद जवानों के पार्थिव शरीर सेना के विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाए गए। वहां से सेना के वाहन से दोनों जवानों के पार्थिव शरीद उनके गांव के लिए रवाना किए गए।
इस मौके पर क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, पूर्व शिक्षा मंत्री-मंत्री प्रसाद नैथानी समेत कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। शहीद को अंतिम विदाई देते वक्त हर शख्स की आंखें नम थी। लोगों ने भारत माता के सपूत को नम आंखों से विदाई दी।