बागपत। ऋषभ ढाका।
मां वैष्णो सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने गौशाला में कराई चारे की व्यवस्था।
मां वष्णो सोशल वेलफेयर सोसायटी के कार्यकर्ताओं ने बडौत नगर के दिल्ली-सहारनपुर रोड पर स्थित गौशाला में चारे की व्यवस्था करवाई।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि
गायो का पालन, संरक्षण, संवर्द्धन एवं रक्षण करने के कारण श्री कृष्ण भगवान का एक नाम गोविंद भी है। सनातन -धर्म में गायों को विशेष महत्व दिया गया। गाय हमारी अर्थव्यवस्था का आधार है। गाय माता के रूप में मनुष्यो का पालन करती है। गौदुग्ध सभी दुग्धो में सर्वोतम हैं। गाय के दूध के साथ-साथ गाय के गोबर एवं गौमूत्र का भी अत्यन्त महत्व है। गाय का गोबर व मूत्र जहाँ कृषि के लिए लाभदायी है, वही गौमूत्र का औषधीय महत्व भी है। जिस घर, राष्ट्र, देश एवं काल में गौपालन व रक्षण होता है, वह उन्नति, प्रगति, संपन्नता व सुख- समृद्धि एवं धन-धान्य को प्राप्त होता है। इस मौके पर सचिव शुभम, उपसचिव राकेश, मेम्बर महेश अंतल आदि उपस्थित रहे।