Connect with us

दिसंबर के पहले हफ्ते में होगा पत्रकारों का महाकुंभ: प्रदेश अध्यक्ष पीयूष चौहान

हरिद्वार

दिसंबर के पहले हफ्ते में होगा पत्रकारों का महाकुंभ: प्रदेश अध्यक्ष पीयूष चौहान

भारतीय पत्रकार यूनियन की बैठक का भगवानपुर में हुआ आयोजन।

हरिद्वार: पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ने एवं पत्रकारों से जुड़े लोगों को सरकार के पटल पर रखने का कार्य करने वाले भारतीय पत्रकार यूनियन की मासिक बैठक का आयोजन भगवानपुर में किया गया। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

दरअसल पत्रकारों के हित की लड़ाई को अपनी लड़ाई मानते हुए भारतीय पत्रकार यूनियन के पदाधिकारी एवं सदस्य लगातार पत्रकारों को हित में कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करते हैं। इसी कड़ी में आज दिनांक 8 अक्टूबर 2023 को भारतीय पत्रकार यूनियन की मासिक बैठक का आयोजन हरिद्वार जिला कार्यकारिणी के द्वारा भगवानपुर में किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में पत्रकारों के हित की लड़ाई को लड़ने के लिए पत्रकार इकट्ठा हुए।

बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन के विस्तार को लेकर एवं आने वाले दिसंबर माह में संगठन के वार्षिक उत्सव को धूमधाम से मनाने का विषय रहा।

हरिद्वार जिला कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धीर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड पीयूष चौहान सहित प्रदेश के अन्य पदाधिकारी द्वारा संगठन के विस्तार को लेकर अपने-अपने विचार रखे गए। बैठक में मौजूद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धीर सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा की संगठन एक अच्छी दिशा में बढ़ रहा है। जिससे कि पत्रकारों के हित में कई कदम उठाए जा चुके हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि संगठन के विस्तार पर अधिक बल देना होगा।

वहीं दूसरी और प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड पीयूष चौहान ने अपने वक्तव्य में कहा कि संगठन आज के दिनों में किसी पहचान का मोहताज नहीं रहा। उनके द्वारा बताया गया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद जोशी के द्वारा संगठन को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए बहुत मेहनत की गई। उन्होंने इशारा करते हुए कहा कि भारतीय पत्रकार यूनियन से उत्तराखंड के मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री भली भांति परिचित है। उनके द्वारा बताया गया कि दिसंबर माह के पहले हफ्ते में भारतीय पत्रकार यूनियन की वर्षगांठ पर भव्य वार्षिक महोत्सव किया जाना है। जिसको लेकर सभी मौजूद पदाधिकारी एवं सदस्य गणों को प्रतिभा करना है।

इसके पश्चात जिला अध्यक्ष हरिद्वार सोनू कुमार के द्वारा बताया गया कि जल्द ही जिला कार्यकारिणी का पूर्ण रूप से विस्तार कर दिया जाएगा तथा संगठन के प्रति प्राथमिकता एवं सजगता रखने वालों को संगठन में नई जिम्मेदारियां दी जाएगी।

बैठक में मौजूद समर्थ भारत न्यूज़ के चीफ एडिटर मनीष शर्मा ने कहा कि उन्हें संगठन में जुड़कर बहुत अच्छा लगा एवं भविष्य में संगठन यदि कोई जिम्मेदारी देता है। तो उसे जिम्मेदारी पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। के कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धीर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष पीयूष चौहान, प्रदेश महासचिव नवीन कुमार, प्रदेश संगठन मंत्री नाथीराम कश्यप, प्रदेश सचिव दिनेश कुमार, प्रदेश सचिव एनसी कुरील, जिला अध्यक्ष सोनू कुमार, इदरीश खान ब्रजमोहन शर्मा, मनीष शर्मा, अनूप सैनी, अंकिता कश्यप, आकांक्षा, संजीव कुमार, इकराम, राहुल सैनी, संदीप सैनी, नरेंद्र सैनी, कंवरपाल कश्यप, सोमवीर सैनी, डोली बाबरे , अरुण कुमार, गोविंद चौधरी, गौरव ग्रोवर, श्याम सुंदर, तलत परवीन, कविता राजपूत, सलीम फारुकी, दीक्षा गुप्ता, फारूक अली आदि एवं कुंवर पाल कश्यप कार्यक्रम के व्यवस्थापक के रूप में मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में कुछ समय पूर्व भारतीय पत्रकार यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद जोशी की पत्नी का देहांत होने पर सभी पत्रकार बंधुओ ने 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा के लिए शांति की प्रभु से प्रार्थना की।

Ad Ad

More in हरिद्वार

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page