उत्तराखण्ड
देहरादून में विधायक दल की बैठक पुष्कर धामी पर लग सकती है मुहर।
देहरादून-अपने छ: महीने के कार्यकाल में युवा नेता पुष्कर सिंह धामी ने अपने अनुभव और कार्य कुशलता से भाजपा को फिर से डबल इंजन की पटरी पर दौड़ा दिया.
भाजपा की यह प्रचंड जीत उत्तराखंड के राजनितिक मिथक को तोड़ने में कामयाब रही कि “एक बार भाजपा एक बार कांग्रेस” इस प्रचंड जीत के अगुवा पुष्कर सिंह धामी स्वयं चुनाव हार कर भी डबल इंजन को पटरी पर दौड़ाने में कामयाब बाजीगर रहे.
सूत्रों के हवाले से और धामी की बॉडी लैंग्वेज से एक तस्वीर साफ हो जाती है कि अबकी धामी जी 5 साल गुजरात मॉडल का परचम उत्तराखंड में लहरायेंगे.
भाजपा के विधान मंडल दल की बैठक चल रही है जिसमे केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह एवं मीनाक्षी लेखी की अगुवाई में विधायकों के मन की बात भी टटोली जा रही है .
आखिरी फैसला भाजपा आला कमान का होगा यह निर्णय पुष्कर धामी पुरे पांच साल तक उत्तराखंड पर राज करने योग्य साबित हो सकता है.