उत्तराखण्ड
चौखुटिया के व्यापारियों ने कायम की मिशाल।
हप्तेभर में सवा पांच लाख एकत्रित कर अग्निकांड पीड़ित को सौंपी रकम
चौखुटिया के व्यापारियों ने व्यापार संघ अध्यक्ष गणेश कांडपाल के नेतृत्व में बड़ी मिशाल कायम की है। व्यापारियों ने सरकारी मदद का इंतजार करने के बजाए अपने एकजुट प्रयासों से चंद दिनों में ही एक बड़ी रकम जमा कर उदाहरण पेश किया किहै l व्यापारियों ने विगत दिनों अग्निकांड में सामान व भवन गवां चुके दुकानदार शेखर चंद्र कांडपाल की मदद के लिए हप्तेभर में ही करीब सवा पांच लाख रूपए की रकम जमा कर मंगलवार शाम उन्हें सौंपी है। इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष गणेश कांडपाल ने सभी व्यापारियों के एकजुट प्रयास की सराहना की। प्रभावित दुकानदान शेखर कांडपाल ने सभी दुकानदारों का आभार जताया। इस राशि के अतिरिक्त भी कई लोगों ने उनके खाते में भी सीधे रकम डाली है l इस अभियान में केदारनाथ अकादमी के संचालक दीपक नेगी की टीम का प्रेरणादायक योगदान रहा l इसके अलावा युवा व्यापारी हरीश मैनाली, पप्पू बोरा, चंदू जोशी, राजू कांडपाल, सोनू पांडे आदि ने घर घर जाकर धनराशि जमा करने में योगदान दिया l
दुकान में लगी आग को बुझाने से लेकर हर संभव योगदान देने में तकरीबन हर दुकानदार के योगदान को भुलाया नही जा सकता l करीब सौ लोगों की ऐसी टीम थी जिनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है हमारी उनके पुनीत कार्य पर नजर थी l हर किसी का नाम लिखना संभव नही हो पा रहा है l चौखुटिया के करीब साढ़े तीन सौ दुकानदारों ने अपने सामुहिक नेक कार्य से सबका दिल जीता है l