उत्तराखण्ड
द्वाराहाट में दूध की थैली ने ले ली जान।
द्वाराहाट विकासखंड के कफड़ा दड़माड़ क्षेत्र में दूध की थैली के चक्कर में एक युवक की जान चली गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार द्वाराहाट के कफड़ा दड़माड़ छेत्र में सड़क का पेचिंग का कार्य चल रहा है जिसमे जिला बरेली के मजदूर इस काम को कर रहे हैं बता दें कि सोमवार की रात्रि करीब आठ बजे मजदूर अपने टेंट में पहुंचे जहां पर वो अपने लिए चाय बना रहे थे और इसी बीच एक मजदूर जिसका नाम धनपाल यादव था ने अपनी चाय के गिलास में दूध की थैली से अधिक दूध डाल दिया जिसपर विकास गोस्वामी ने धनपाल से ऐसा नहीं करने को कहा तो धनपाल ने ये कहकर विकास के साथ बहस करनी सुरु कर दी कि दूध तो ठेकेदार का है तू कौन होता है कहने वाला।यही सब बातों में बहस हाथापाई पर आ गई और धनपाल ने वही पर जल रहे अलाव से जलती लकड़ी उठाकर विकास पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए जिसके कारण विकास वही पर गिर गया।ये सब देखकर विकास का भाई अभिषेक ने बीच बचाव कर विकास को टेंट में ले गया और सुला दिया इसी बीच मजदूरों का ठेकेदार हरपाल भी पहुंच गया और विकास को देखा और चला गया। हरपाल विकास को इलाज के लिए नही ले गया।वही हरपाल का कहना है कि विकास के भाई ने घर ले जाने की बात कही जोकि जिला बरेली थाना नवाबगंज बहेड़ी है।हम इस बात पर बहेड़ी जो विकास को लेकर चल पड़े मगर इस बीच विकास की मौत हो चुकी थी। इतना सब होने के बाद बीती देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट में मृतक को लेकर पहुंचे।जहां पर पुलिस ने मामले को देखा और आज सुबह पंचनामा भरकर बॉडी को पोस्ट मार्टम के लिए रानीखेत को भेजा दिया गया।जो भी हो एक दूध की थैली के चलते एक युवक की जान चली गई।और आरोपी धनपाल मौके से फरार हो गया।
परिजनों का कहना है समय पर इलाज मिल जाता तो विकास आज जिंदा होता।