उत्तर प्रदेश
लखनऊ में हरेला कार्यक्रम में पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ को दिया चौखुटिया आने का निमंत्रणरक्षा मंत्री ने खाए उत्तराखंडी पकवान।
चौखुटिया(अल्मोड़ा)। लखनऊ में पर्वतीय महापरिषद द्वारा आयोजित हरेला कार्यक्रम में पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को महिलाओं ने हरेला भेंट करने के साथ ही विभिन्न तरह के उत्तराखंडी पकवान खिलाए। नव चेतना विकास समिति से जुड़ी चौखुटिया के जौरासी निवासी महापरिषद की वरिष्ठ उपाध्यक्ष चित्रा कांडपाल ने फोन से इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने मंत्री महोदय को खुद हरेला लगाकर आशीर्वाद लिया l
रक्षा मंत्री को चौखुटिया व जौरासी की समस्याओं से अवगत कराते हुए चौखुटिया आने के लिए भी आमंत्रित किया गया है। रक्षा मंत्री को उत्तराखंड की प्रस्तावित राजधानी क्षेत्र में ढांचागत सुविधाओं का विस्तार करने की जरूरत के बारे में बताते हुए गैरसैंण व चौखुटिया को मिलाकर साधन संपन्न शहर बनाने का भी अनुरोध किया गया l
उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्री ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए जल्द ही चौखुटिया आने की बात कही है। कार्यक्रम में उत्तराखंडी समाज की सभी महिलाएं अपने घरों से हरेला लेकर आई थी अव्वल हरेले को पुरस्कृत करने के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ को भेंट किया जाएगा। कार्यक्रम में उत्तराखंड की मूल निवासी व लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल आदि भी मौजूद रहे।