उत्तराखण्ड
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य हंसराज अकेला तीन दिवसीय प्रवास पर पहुंचे हरिद्वार।
हरिद्वार: टी यू सी सी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार सलाहकार समिति श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य हंसराज अकेला अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए 18 अक्टूबर बुधवार को हरिद्वार पहुंचे। उनके द्वारा अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम के द्वौरान श्रम विभाग के अधिकारियों सहित निर्माण श्रमिकों के साथ बैठक, जगजीतपुर में निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण एवं टी यू सी सी के सम्मेलन की बात कही गई।
जिसके प्रथम दिवस पर भगवानपुर ब्लॉक के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया जिससे सैकड़ो की संख्या में श्रमिकों को जागरूक करने का कार्य किया गया तो वही दूसरे दिन आज दिनांक 19 अक्टूबर 2023 को जगजीतपुर में बन रहे नव निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज हरिद्वार में श्रमविभाग के अधिकारियों सहित निरीक्षण पर पहुंचे। वहां पर मौजूद श्रमिकों को उनके हित में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि श्रमिकों को सरकार के द्वारा भिन्न भिन्न प्रकार का लाभ मिलने हेतु कई योजनाएं चलाई गई है जिसमे मुख्य रूप से कन्या विवाह सहायता योजना, सामूहिक कन्या विवाह सहायता योजना, प्रसूति सहायता योजना, मृत्योपरान्त सहायता योजना, शिक्षा सहायता योजना, वृद्धा पेंशन योजना, विशक्ता: सहायता योजना, सामग्री वितरण योजना सहित लगभग 15 योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका आप सभी श्रमिकों को सीधे तौर पर लाभ मिलता है। यदि किसी श्रमिक को लाभ नहीं मिल रहा है तो वह श्रम विभाग में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकता है।
साथ ही उनके द्वारा श्रम विभाग से आए समस्त अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया कि यदि किसी भी व्यक्ति के द्वारा योजनाओं के लाभ दिलाने हेतु निर्माण श्रमिकों का शोषण किया जाए तो उसके विरुद्ध कड़ी कारवाई करें। राजकीय मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण के दौरान हंसराज अकेला ने श्रमिकों को सुरक्षा के साथ कार्य करने के लिए जागरूक किया। वहीं दूसरी ओर निरीक्षण पर पहुंचे श्रम विभाग की ओर से पहुंचे कर्मकार कल्याण बोर्ड देहरादून के सहायक श्रमायुक्त धर्मराज , रुड़की- हरिद्वार से श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी भट्ट ने श्रमिकों के हितार्थ हेतु योजनाओं के बारे में बताया। साथ ही यदि किसी भी श्रमिक को कोई परेशानी होती है तो वह सीधे श्रम विभाग के अधिकारियों को फोन के माध्यम से सूचित कर सकता है जिस पर तुरंत संज्ञान लिया जायेगा। संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष नवीनचन्द्र कुरील ने उत्तराखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के द्वारा संचालित योजना के बारे में अक्षरवार बताते हुए श्रमिकों को जागरूक किया। वहीं भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण संघ गढ़वाल मंडल अध्यक्ष पीयूष चौहान के द्वारा सभी श्रमिकों के श्रम विभाग के कार्ड बनाने हेतु शिविर के आयोजन की बात कही।