उत्तराखण्ड
पौड़ी पुलिस ने गुमशुदा पुरुष को अंधेरी वेस्ट मुम्बई महाराष्ट्र से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।
दैनिक प्रतिपक्ष संवाद गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल
श्रीनगर गढ़वाल – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल ने गुमशुदा को तत्काल बरामद करने के दिये थे कड़े निर्देश।
दिनांक 03.4.2023 को वादी शोभित जोशी पुत्र स्व0 गणेश प्रसाद, ग्राम-सिंमडी, पोस्ट-कंडूली ब्लॉक बीरोंखाल, थाना-धुमाकोट जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा थाना धुमाकोट में सूचना दी कि उनका छोटा भाई अरविन्द जोशी बिना बताए घर से कहीं चले गया है। सूचना पर थाना धुमाकोट पर तत्काल मानव गुमशुदगी संख्या-02/ 2023 पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा त्वरित कार्यवाही कर उक्त गुमशुदा को सकुशल बरामद करने हेतु आदेशित किया गया। जिसके क्रम में शेखर चन्द्र सुयाल, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, गणेश लाल कोहली, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार के प्रर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष धुमाकोट दीपक तिवाड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा परिजनों से गहराई से बात करके परिवार की मानसिक स्थिति का अवलोकन करके ठोस सुरागरसी और पतारसी एवं सर्विलांस का बेहतरीन प्रयोग करते हुए दिनाँक 11.04.2023 को अंधेरी वेस्ट मुम्बई, महाराष्ट्र से सकुशल बरामद किया गया। पौड़ी पुलिस की मानव गुमशुदगी के प्रति गम्भीरता और बरामदगी की तत्परता की गुमशुदा के परिजनों द्वारा प्रशंसा की गई और पौड़ी पुलिस को धन्यवाद दिया गया।