उत्तराखण्ड
समस्याओं का निराकरण नहीं तो होगा आंदोलन।
-
-
हल्द्वानी| प्रशिक्षण एवं सेवायोजन संयुक्त कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज पंत, महामंत्री बसंत बल्लभ जोशी द्वारा निदेशालय प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के विभिन्न संवर्ग के कार्मिकों की समस्याओं को बेहद गंभीरता से लेते हुए मांग पत्र 17 दिसंबर 2022 को निदेशक (प्रशिक्षण) प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय हल्द्वानी के समक्ष प्रस्तुत किया! जिसमें संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने 18 बिंदुओं का मांग पत्र निदेशक को देते हुए 01 सप्ताह के भीतर समस्याओं का निराकरण किए जाने हेतु अनुरोध किया है!
बैठक में निदेशक द्वारा यथोचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है, बैठक के मुख्य बिंदु निदेशालय के अधीनस्थ अधिकारियों को भी स्थानांतरण एक्ट के दायरे में लाते हुए उनका भी स्थान परिवर्तन किया जाए, निदेशालय के अधीनस्थ उपनिदेशक अधिकारियों से निदेशालय में कार्य करते हुए अन्य संस्थानों के प्रशासनिक एवं आहरण वितरण के प्रभार को तत्काल हटाया जाने, अधीनस्थ उपनिदेशक स्तरीय अधिकारियों के पटेलों को 03 वर्ष उपरांत अनिवार्य रूप से परिवर्तित किया जाए, भर्ती वर्ष 21 -22 में कर्मचारियों की पदोन्नति पर स्वीकृति प्रदान की जाने, मिनिस्टीरियल कर्मचारी संगठन श्रीमान सौरव बहुगुणा जी की अध्यक्षता में सचिवालय में दिनांक 15 सितंबर 2022 को आयोजित बैठक के कार्यवृत्त जारी किए जाने, कर्मचारियों की सेवा संबंधित समस्याओं आदि से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई है!
बैठक में अध्यक्ष मनोज पंत, महामंत्री बसंत बल्लभ जोशी, संरक्षक नंद लाल, कोषाध्यक्ष संजय पाठक, उपाध्यक्ष हेमा नेगी, संगठन मंत्री रंजना बिष्ट आदि पदाधिकारी सम्मिलित हुए!
कर्मचारी मांगों का यथोचित निराकरण न होने की दशा में आगे की रणनीति तैयार करते हुए उचित कदम उठाने की भी तैयारी कर रहे हैं!