उत्तराखण्ड
म्यांमार भूकंप में अब तक मारे जाने वालों की संख्या,,,,,, 1 हज़ार
म्यांमार में भूकंप की वजह से हालात भयावह हो गए हैं. पीएम मोदी ने म्यांमार के सेना प्रमुख से फोन पर बात कर संवेदनाएं जताई हैं. पीएम मोदी ने X पर लिखा कि एक करीबी मित्र और पड़ोसी के रूप में भारत इस कठिन समय में म्यांमार के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है. ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत आपदा राहत सामग्री, मानवीय सहायता, खोज और बचाव दल को प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से भेजा जा रहा है. म्यामांर में अब तक भूकंप से 1000 लोगों के मारे जाने की खबर है ।











