Connect with us

नहीं लेंगी शपथ,,,,,, द्वाराहाट ब्लाक प्रमुख ।

उत्तराखण्ड

नहीं लेंगी शपथ,,,,,, द्वाराहाट ब्लाक प्रमुख ।

द्वाराहाट की नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख डॉ. आरती किरौला ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी ममता भट्ट के पति और अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले और जान से मारने की धमकी का गंभीर आरोप लगाया है। डॉ. किरौला का कहना है कि जब वह अपने पिता को बचाने के लिए आगे आईं तो उन्हें गालियां दी गईं और काट डालने की धमकी दी गई। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

आरती ने आरोप लगाया कि “पुलिस प्रशासन भाजपा समर्थकों को संरक्षण दे रहा है। उनकी झूठी FIR तुरंत दर्ज कर ली गई, जबकि उनकी FIR 24 घंटे बीत जाने के बाद भी दर्ज नहीं की गई। उन्होंने पुलिस पर भाजपा के दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाही नही होगी तब तक वो ब्लॉक प्रमुख पद की शपथ नहीं लेंगी।

कल दी थी थाने में दी तहरीर, पुलिस पर लगाया पक्षपात का आरोप 14 अगस्त की घटना का जिक्र करते हुए डॉ. आरती किरौला ने द्वाराहाट थाने में लिखित तहरीर सौंपी। तहरीर में डॉ आरती किरौला ने कहा है कि वोटिंग के दिन 14 अगस्त को दोपहर करीब 1:25 बजे ममता भट्ट के पति कैलाश भट्ट समेत कई लोगों ने उनके पिता राजेंद्र किरौला और उन्हें घेर लिया और गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।

शाम 4:30 बजे हमलावरों ने उनके घर व गाड़ियों पर पथराव किया। घटना के दौरान मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया है।

डॉ. किरौला ने कहा कि वह दंगाइयों से डरने वाली नहीं हैं और महिलाओं को गाली देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने साफ किया कि FIR दर्ज होने तक वह शपथ ग्रहण नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के ईट का जबाब जनता ने उनकी जीत के रूप में दिया है। वहीं, स्थानीय राजनीति में इस पूरे मामले ने नया मोड़ ले लिया है। हालांकि भाजपा समर्थक अपने प्रत्याशी की हार के बाद हमले के आरोपों को सिरे से नकार रहे है।

Ad Ad
Ad Ad

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]