Connect with us

अंडर 19 डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग का हुआ शुभारंभ।

उत्तराखण्ड

अंडर 19 डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग का हुआ शुभारंभ।


रानीखेत। अंडर 19 डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग‌ का उद्घाटन मैच रानीखेत क्रिकटर्स और अल्मोड़ा क्रिकेट अकैडमी के मध्य खेला गया। रानीखेत क्रिकेटर्स ने 186 रनों से उद्घाटन मैच जीता। रानीखेत क्रिकेटर्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 289 रन बनाये। अर्पित रेकवाल ने 34 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली और साथ में चिराग नेगी ने 54 और ईशान पाठक ने 47 रन का योगदान दिया। अल्मोड़ा क्रिकेट अकैडमी के लिए मलय चौधरी ने 3 एवं अनुज दुर्गापालऔर कृष्णा कनवाल ने 2-2 विकेट लिए। 290 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अल्मोड़ा क्रिकेट अकैडमी 103 रनो पर आलआउट हो गई,

मनमोहन ने 30 और मलय चौधरी ने 11 रन अपनी टीम के लिए बनाये। रानीखेत क्रिकेटर्स के दीपक रौतेला ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए एवं तुल्यांश ने 3 और गौरव जोशी ने 2 विकेट लिए। अंडर 19 डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग का उद्घाटन रानीखेत के वरिष्ठ व्यवसायी गोविंद बिष्ट एवं संरक्षक अनिल गोयल ने किया। दूसरा मैच मेहरा स्पोर्ट्स अकैडमी ने 6 विकेट से जीता। दूसरा मैच रानीखेत क्लब एवं मेहरा स्पोर्ट्स अकैडमी के मध्य खेला गया। रानीखेत क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 21.4 ओवरो में 102 रनो पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई, निखिल बिष्ट ने 27 एवं नकुल अधिकारी ने 22 रन अपनी टीम के लिए बनाये।

मेहरा स्पोर्ट्स अकैडमी के सूरज मेहरा ने 3 विकेट एवं नैतिक और मंजुल रौतेला ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहरा स्पोर्ट्स अकैडमी ने 16.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। सूरज मेहरा ने 52 और नैतिक पांडेय ने 20 रनो की पारी खेली। रानीखेत क्लब से निखिल बिष्ट ने 3 विकेट और नकुल अधिकारी ने 1 विकेट लिया। इस अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के अध्यक्ष हरीश मनराल, सचिव हर्ष गोयल, उपाध्यक्ष हेमन्त बिष्ट, उप सचिव धीरज वर्मा, संरक्षक संजय मेहरा सदस्य संजय बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

रिपोर्टर - प्रतिपक्ष संवाद अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें – [email protected]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page