उत्तराखण्ड
पाण्डवों के अज्ञातवास की स्थली रही स्वर्गपुरी पांडवखोली।
द्वाराहाट (अल्मोड़ा) पाण्डवों के अज्ञातवास की स्थली रही स्वर्गपुरी पांडवखोली के ब्रहमलीन परमगुरु श्री श्री 1008 महंत बलवंतगिरी जी महाराज नागा बाबा की 28वीं पुण्यतिथि आज धूमधाम से मनाई गई।
इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी पथ भ्रमण संघ रानीखेत के तत्वाधान में द्रोणागिरी पर्वत श्रृखंला के मध्य स्थित विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक स्थली स्वर्ग पुरी पांडवखोली में श्री श्री 1008 महंत बलवंतगिरी महाराज नागा बाबा की पुण्यतिथि पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगितायें विशाल भंडारा आयोजित किया गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित महिलाओं एंव बच्चों की विभिन्न खेलकूद प्रतियोगितायें हुई।
पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।क्षेत्रीय विध्यालयों आदि टीमों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दर्शकों का स्वस्थ मनोरंजन किया।इससे पूर्व द्विदिवसीय कार्यक्रम तहत विगत दिवस सोमवार को नित्य पूजा, गणेश पूजा, रुद्री पाठ, एवं देर रात्रि तक भजन कीर्तनों का दौर सम्पन्न हुआ। आज नित्य पूजा , हवन ,पूर्णाहुति व विशाल भंडारे के साथ महिलाओं एवं बच्चों की खेलकूद प्रतियोगितायें आयोजित की गई ।
उक्त सभी कार्यक्रम भीम की खातड़ी मैदान में संपन्न हुए।इस अवसर पर पथ भ्रमण संघ के अध्यक्ष हरीश लाल साह आदि उपस्थित थे।