उत्तर प्रदेश
जर्मनी निवासी पर्यटक का पासपोर्ट 30 मिनट के अन्दर कमाण्ड सेन्टर के दर्जनों कैमरे की मदद से ढूढ़कर दिया।
वाराणसी
दिनांक 14 जुलाई 2025 को जर्मनी निवासी Torben Bleimann जो वाराणसी एयरपोर्ट से लहुरावीर के लिये कैब लिये जिस कैब में उनका पासपोर्ट, पासबुक, सन ग्लासेस व जरुरी डाक्यूमेन्ट था। अपर पुलिस उपायुक्त काशी/नोडल कमाण्ड सेन्टर सिगरा के कुशल पर्यवेक्षण में कमाण्ड सेन्टर सिगरा में नियुक्त पुलिस टीम के द्वारा 30 मिनट के अन्दर गिलट बाजार से लहुराबीर के बीच लगे दर्जनों लोकेशन कैमरों व ए.एन.पी.आर. की मदद से कैब की पहचान किया गया एवं बैग में जो उपर्युक्त सामान थे बरामद कर आवेदक Torben Bleimann को सुपुर्द किया गया। आवेदक द्वारा खुशी जाहिर करते हुए वाराणसी पुलिस व कमाण्ड सेन्टर टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उप
निरीक्षक राजेश सिंह प्रभारी कमाण्ड सेन्टर सिगरा, उप निरीक्षक अली अतहर चौकी प्रभारी लहरावीर ,हेड कांस्टेबल अनुपम सिंह कमाण्ड सेन्टर सिगरा ,कांस्टेबल अनिल प्रजापति कमाण्ड सेन्टर सिगरा, कांस्टेबल अजीत यादव कमाण्ड सेन्टर सिगरा व कांस्टेबल राजकुमार पासवान कमाण्ड सेन्टर सिगरा कमीशनरेट वाराणसी रहे











