उत्तर प्रदेश
वियतनाम निवासी पर्यटक का पासपोर्ट 01 घंटे के अन्दर कमाण्ड सेन्टर के दर्जनों कैमरों की मदद से ढूढ़कर दिया,,,,,
वाराणसी
15 जुलाई 2025 को वियतनाम निवासी Gran tan son जो वाराणसी मण्डुवाडीह स्टेशन से सारनाथ के लिये आटो में बैठे जिसमें उनका पासपोर्ट, व जरुरी सामान था जो आटो में ही छूट गया। अपर पुलिस उपायुक्त काशी/नोडल कमाण्ड सेन्टर सिगरा के कुशल पर्यवेक्षण में कमाण्ड सेन्टर सिगरा में नियुक्त पुलिस टीम के द्वारा 01 घण्टा के अन्दर मण्डुवाडीह स्टेशन से सारनाथ के बीच लगे दर्जनों लोकेशन कैमरों व ए.एन.पी.आर. की मदद से आटो की पहचान किया गया एवं बैग में जो भी सामान थे बरामद कर आवेदक Gran tan son को सुपुर्द किया गया। आवेदक द्वारा खुशी जाहिर करते हुए वाराणसी पुलिस व कमाण्ड सेन्टर टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजेश सिंह प्रभारी कमाण्ड सेन्टर सिगरा ,हेड कॉन्स्टेबल करन कुमार कमाण्ड सेन्टर सिगरा,कांस्टेबल राजकुमार कन्नौजिया कमाण्ड सेन्टर सिगरा, कॉन्स्टेबल कृष्णा सिंह कमाण्ड सेन्टर सिगरा, कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश शाह कमाण्ड सेन्टर सिगरा व महिला कॉन्स्टेबल रंजीता गुप्ता कमाण्ड सेन्टर सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी रहे ।











