हल्द्वानी
अब्दुल मलिक को दिखाया सलाखों के पीछे का रास्ता, अब अब्दुल के बेटे मोइद की बारी।
हल्द्वानी-बनभूलपुरा हिंसा से जुड़ी बड़ी ख़बर सामने आ रही है बता दें कि बनभुलापुरा हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की रिमांड खत्म हो चुकी है जिसके बाद बीते शनिवार को प्रशासन द्वार अब्दुल को कोर्ट में पेश किया किया जहां से अब्दुल को नैनिताल जेल का रास्ता दिखाया गया। अब्दुल को जेल भेजने के बाद अब बारी है अब्दुल के बेटे मोइद की, पुलिस प्रशासन अब मोइद को रिमांड में लेने की पुरी तैयारी में है। बताते चलें कि बनभूलपुरा में 8 फरवरी को हुई हिंसा के बाद से ही अब्दुल मलिक और उसका बेटा अब्दुल मोईद फरार था, पुलिस ने 23 फरवरी को मलिक और 29 फरवरी को मोईद को दिल्ली से धर दबोचा था। जिसके बाद अबदुल मलिक को नैनिताल जेल में पुलिस रिमांड पर रखा गया था। बता दें कि बनभूलपुरा में हुई हिंसा को अंजाम देने वाले अब्दुल मलिक को 6 दिन पुलिस रिमांड पर रखा गया जिस दौरान अब्दुल से बनभूलपुरा में हुई हिंसा, फंडिंग, अवैध संपत्ति, फर्जी दस्तावेज समेत कई विषयों पर तमाम सवाल किए। प्रशासन की माने तो अब्दुल से पुछताछ के बाद कुछ महत्वपूर्ण सबूत पुलिस के हाथ लगे है जो वनभूलपुरा में हुई हिंसा की कार्यवाही और जांच पड़ताल में काम आने वाले है।
अब्दुल मलिक से पूछताछ पूरी हो गई है। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से नैनीताल जेल भेज दिया गया। अब न्यायालय से मोईद की रिमांड मांगी जाएगी।
बताते चलें की 8 फ़रवरी को दिन के करीब 3 बजे हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में मलिक के बगीचे में सरकारी ज़मीन पर अवैध रूप दे बनी मस्जिद और मदरसे पर प्रशासन ने जेसीबी चला दिया था जिसके बाद वनभूलपुर के स्थानीय लोगो ने प्रशाशन और पत्रकारों पर पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी थी देखते ही देखते ये मामला बड़ी हिंसा में बदल गया था जिसमें कई लोगो को जानें भी चली गई थी।