नैनीताल
रामनगर के खिलाड़ियों ने बागेश्वर में फहराया परचम।

रिपोर्टःमयंक मैनाली
रामनगर। रामनगर के राजकीय इंटर कॉलेज ढेला के 5 ताइक्वांडो खिलाड़ी राज्य स्तरीय बागेश्वर तायक्वोंडो प्रतियोगिता में पदक जीते ।
बागेश्वर में आयोजित प्रतियोगिता में रामनगर के
पीयूष रावत ने स्वर्ण पदक जीता । पीयूष का राष्ट्रीय खेलों के लिए मध्य प्रदेश के लिए चयन हुआ है। इसके साथ ही अन्य खिलाड़ियों में आदित्य बोरा और अंशुमन नेगी ने रजत पदक, लक्ष्य नेगी कांस्य पदक प्राप्त किया।
इसके साथ ही प्रतियोगिता में रामनगर के ही हार्दिक खड़का ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता।
खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर स्कूल के प्रधानाचार्य और ताइक्वांडो के कोच तरुण भट्ट ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है। क्षेत्र के सामाजिक लोगों और खिलाड़ियों के अभिभावकों ने शानदार प्रदर्शन के लिए स्कूल प्रबंधन और कोच तरूण भट्ट का आभार व्यक्त किया है।




 



 
 
																						
 
						 
					 
						 
					 
						 
					 
						 
					 
												
 
											 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						