उत्तराखण्ड
पुलिस प्रशासन ने होली के त्योहार के लिये कमर कसी।
हरिद्वार: जहां एक और पूरा देश होली का पर्व बड़े धूमधाम से मना रहा है वहीं पुलिस प्रशासन होली के त्योहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु कमर कस चुका है। इसी क्रम में हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के थाना पथरी के ग्राम धनपुरा में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (एसपी देहात) एवं सीओ लक्सर की मौजूदगी में ड्यूटी पर आए पीएससी एवं पुलिस के जवानों के साथ साथ महिला पुलिस की भी बैठक ली। बैठक में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह के द्वारा पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी दी गई की धनपुरा में होली के पर्व को लेकर सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है जिसमे 02 इंस्पेक्टर 24 सबइंस्पेक्टर और एएसआई सहित लगभग 50 कांस्टेबल के साथ एक कम्पनी पीएससी ड्यूटी पर तैनात किए गए है। सभी को ड्यूटी किस प्रकार करनी है इसके लिए जानकारी देते हुए सौहार्द के साथ ड्यूटी स्थल पर रहने के लिए बोला गया है। वहीं सीओ लक्सर विवेक कुमार ने भी बताया कि गांव के सभी समुदाय के लोगो को बुलाकर पहले ही बैठक ली जा चुकी है और सभी को इस पर्व को प्यार मोहब्बत से मनाने के लिए जागरूक किया गया है। इसके पश्चात एसपी देहात, सीओ लक्सर के साथ थानाध्यक्ष पथरी पवन डिमरी तथा पुलिस चौकी प्रभारी फेरूपुर बीरेंद्र सिंह नेगी के साथ पूरे पुलिस बल के द्वारा धनपुरा बस स्टैंड से लेकर पीठ बाजार धनपुरा तक फ्लैग मार्च निकलते हुए सभी को आगाह किया की पूरी शांति के साथ त्योहार को मनाए यदि किसी भी व्यक्ति के द्वारा शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किया जाएगा तो हुड़दंगियों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। साथ ही सभी व्यापारियों को हिदायत दी गई की अपनी अपनी दुकान को समय के अनुसार बंद रखें जिससे की किसी प्रकार का कोई झगड़ा इत्यादि न हो पाए।