उत्तराखण्ड
दन्या पुलिस ने सड़क दुघर्टना में क्षतिग्रस्त कार से घायल यात्रियों को रेस्क्यू कर तत्काल पहुंचाया अस्पताल।
गणेश पाण्डेय’ दन्यां:
दोपहर को दन्या पुलिस को सूचना मिली कि सुआखान से धसपड़ के बीच एक कार दुर्घटना ग्रस्त होकर खाई में गिर गई है, जिसमें यात्री फसे हुए हैं।
सूचना पर थानाध्यक्ष दन्या जसविंदर सिंह पुलिस बल को साथ लेकर तत्काल मौके पर पहुंचे ।
पुलिस टीम द्वारा रूपू गधेरा सड़क से करीब 100 मीटर खाई में उतर कर स्थानीय लोगों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन संख्या UK 01c 1712 Alto car में फंसे घायल यात्रियों को रेस्क्यू कर सड़क पर लाया गया।
घायल यात्रियों को मौके पर मौजूद वाहनों की मदद से प्राथमिक उपचार हेतु chc धौला देवी दाखिल करवाया गया। घटना से एक बालिका यात्री को गंभीर चोट आई है। अन्य को हल्की चोट है, जन हानि से बचाव है। चालक द्वारा नींद की झपकी आने से घटना घटित होना बताया है।
घायलों का विवरण-
1 चालक शंकर सिंह गैरा पुत्र राम सिंह
2- मोहन सिंह गैड़ा पुत्र त्रिलोक सिंह 40 वर्ष हल्की चोट,
3- प्रेमा पत्नी मोहन gaira 35 वर्ष हल्की चोट,
4- कुमारी वैष्णवी 13 वर्ष गंभीर चोट,
5- कुमारी हेमू 10 वर्ष हल्की चोट,
6- हर्ष 8 वर्ष हल्की चोट। निवासी गण कस्बा दन्या जनपद अल्मोड़ा।