उत्तर प्रदेश
प्रताप स्टडी सेंटर तथा अनंत टूर एंड ट्रेवैल्स का उद्घाटन जे पी सिंह सदस्य उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद द्वारा सम्पन्न।
लखनऊ – लालगंज,रायबरेली मे छात्र – छात्राओं को स्थानीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगितात्मक स्पर्धाओं मे सफलता दिलाने की दिशा मे प्रताप स्टडी सेंटर का उद्घाटन जे पी सिंह सदस्य उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद मुख्य अतिथि द्वारा भव्य समारोह मे सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रबल प्रताप सिंह, गुलाब सिंह चैयरमैन वारियर्स डिफेन्स एकेडमी, मनोज कुमार सिंह एस डी एम लालगंज सहित बड़ी संख्या मे श्रेष्ठ नागरिकों,छात्र छात्राओं,अभिभावकों की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ।वक्ताओं ने अपने सम्बोधन मे छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए विभिन्न विभागों तथा विधाओं मे सेवायोजन हेतू स्पर्धात्मक प्रतियोगिताओं मे सफल होने हेतू प्रताप स्टडी सेंटर के महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला।
जे पी सिंह मुख्य अतिथि ने अपने सारगर्भित सम्बोधन से उपस्थित जनों को लाभान्वित करते हुए छात्रों को रिरंतरता, लगन व गम्भीर अध्यन के लिए प्रोत्साहित किया व सफलता प्राप्ति के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।उन्होंने प्रताप स्टडी सेंटर परिवार व फेकल्टी को उनके सुधी प्रयासों के लिए अंतर्मन पटल से प्रशंसा करते हुए लालगंज जैसे स्थान पर नवाचार से छात्रो के हितों के लिए उच्चस्तरीय अध्यन केंद्र की स्थापना के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की। छात्रों को इस सुविधा का लाभ निश्चित रूप से उठाना चाहिए। “शिक्षण प्रशिक्षण आपके द्वार” के संदेश को प्रताप स्टडी सेंटर निश्चित रूप से चरितार्थ कर रहा है।अन्य शिक्षाविद व वरिष्ठ जनों ने भी प्रताप स्टडी सेंटर के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए संस्था की सफलता व छात्रों के हितों के संरक्षण मे इसको महत्वपूर्ण प्रयास हेतू बधाई ज्ञापित की।