उत्तराखण्ड
तीन दिवसीय बग्वाली मेले की तैयारियां हुई पूर्ण, 6, 7 एवं 8 नवम्बर को लगेगा मेला।
प्रतिपक्ष संवाद ब्यूरो-
बग्वालीपोखर ( द्वाराहाट)। बग्वालीपोखर में लगने वाला तीन दिवसीय ऐतिहासिक बग्वाली मेला (बग्वाई कौतिक) 6, 7 एवं 8 नवम्बर को लग रहा है। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए की जाने वाली तैयारियां पूर्ण हो गई हैं।
कोविडकाल में पिछले वर्ष यह मेला सांकेतिक ही रहा था। इस बार मेला समिति ने पूर्ण जोश एवं तैयारी के साथ एक बार फिर से इसके भव्य आयोजन की रूपरेखा बनाई है। इस मेले में कोविड प्रोटोकॉल का पालन भी किया जाएगा। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख दीपक किरौला, ग्राम्य विकास व पलायन आयोग के सदस्य अनिल सिंह शाही, सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश चौधरी व ललित मोहन पांडे, लोक सम्पर्क एवं सूचना विभाग व संस्कृति विभाग इत्यादि ने भी भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया है। पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने भी सदैव की भांति इस बार भी अपना भरपूर सहयोग देने की बात कही है।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी में मेला समिति के अध्यक्ष मेजर सूबेदार हरि सिंह भंडारी, सचिव प्रमोद जोशी, सांस्कृतिक सचिव डॉ. दीपक मेहता, कोषाध्यक्ष विनोद अधिकारी, संयोजक डॉ. सन्तोष बिष्ट, पोखरम के निदेशक त्रिभुवन बिष्ट, पप्पू भंडारी, बलवीर भंडारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अर्जुन बिष्ट, जगत सिंह भंडारी, रमेश नेगी, बहादुर सिंह भण्डारी इत्यादि लोग दिनरात जुटे हुए हैं। मेला समिति के सांस्कृतिक सचिव डॉ. दीपक मेहता ने बताया कि इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम कोविड गाइडलाइन के अनुसार ही सम्पादित किये जायेंगे।