उत्तराखण्ड
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाने को एकत्र विशाल जनसमूह के साथ डॉ. प्रमोद नैनवाल जैनल में भाजपा की विजय संकल्प रैली का स्वागत करने पहुंचे।
भिकियासैंण, आज यहां देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाने को एकत्र विशाल जनसमूह के साथ डॉ. प्रमोद नैनवाल जैनल में भाजपा की विजय संकल्प रैली का स्वागत करने पहुंचे।
इससे पूर्व रानीखेत विधानसभा क्षेत्र से इकट्ठे प्रमोद नैनवाल के हजारों समर्थकों ने भिकियासैंण बाजार में रैली निकाली और रामलीला मैदान में नैनवाल ने सभा को संबोधित भी किया।
सभा में सर्वप्रथम पिछले दिनों हैलीकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित सभी दिवंगतों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।
वक्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई के जीवन पर प्रकाश डाला….
नैनवाल ने अपने संबोधन में अपने युवावस्था में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक से लेकर भाजपा संगठन में विभिन्न पदों पर कार्य करने की यात्रा के विषय में बोलते हुए पार्टी और पार्टी की विचारधारा के लिए प्रतिबद्धता को जाहिर किया।
ज्ञात हो नैनवाल की पत्नी हिमानी नैनवाल भी राजनीति में सक्रिय हैं और पिछले कार्यकाल में भिकियासैंण में लोकप्रिय ब्लॉक प्रमुख रह चुकी हैं।
उन्होंने कहा सात सालों से क्षेत्र में नशा हटाओ पहाड़ बचाओ रैलियों द्वारा हो या कोरोना लाकडाउन में गांव गांव में अपने सेवा कार्यों से जनता से सीधे संपर्क हो वह निरंतर जनता से जुड़े रहे हैं लगभग हर गांव में बीस तीस लोगों को नाम से पहचानते हैं ।
श्री नैनवाल ने कहा कि पार्टी अगर मुझपर विश्वास जताती है तो विधानसभा पहुंचकर जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा । जिसके लिए वह जनता के आभारी हैं। और विधायक बनकर क्षेत्र के विकास के लिए और अधिक प्रतिबद्ध होंगे।
उन्होंने वर्तमान विधायक की पूरे पांच साल निष्क्रियता से क्षेत्र के लोगों को हुई हानि परेशानी को भी याद दिलाया और कोरोना लाकडाउन में भी उनके न दिखने पर तंज कसा।
आज उमड़े जनसैलाब के बीच प्रमोद नैनवाल ने जनता के प्यार और आशीर्वाद के लिए अपनी जनता का आभार व्यक्त करते हुए ।।
क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानीयों , आशा कार्यकर्ताओं , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , ग्राम प्रधान और पंचायत प्रतिनिधियों और पूर्व सैनिकों और समाज सेवियों को भी सम्मानित किया।।
झलकियां…. रैली में उत्तराखंड के पारंपरिक गाजे बाजे के साथ पारंपरिक वेशभूषा में नैनवाल जी की स्वागत में सैकड़ों महिलाओें ने मंच पर एकत्रित होकर समर्थन और स्नेह जताया।।
यहां तक कि नैनवाल जी को सुनने के लिए क्षेत्र के छोटे-छोटे बच्चों से लेकर 95 साल की वृद्धा महिलाओं में भी बहुत उत्साह देखा गया।।।
पूरे समारोह में लोगों ने जनता का उत्साह देखते ही बनता था हालत तो ये थी कि जनता 5 घंटे बैठने के बाद भी उठने को तैयार नहीं थी।।
यहां तक कि पूरे क्षेत्र में यह लोगों के बीच चर्चा और कौतूहल का विषय था कि इससे पहले आज तक इस तरह की ऐतिहासिक रैली और लोगों का जनसैलाब किसी की समर्थन में इस प्रकार कभी नहीं उमड़ा था।
इससे पहले सिर्फ 2017 में नैनवाल जी ने इसी तरह का जनसमर्थन अपने पक्ष में जुटाया था।
आज की रैली और कार्यक्रम में मुख्य अतिथि 100 वर्ष पार कर चुके श्री आनंद सिंह बिष्ट , अध्यक्षता पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह डंगवाल, विशिष्ट अतिथि लीला बिष्ट जी पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहित हजारों लोग उपस्थित थे।