उत्तराखण्ड
पौड़ी जिले में मन की बात के कार्यक्रम को बनाया जाएगा ऐतिहासिक– सुषमा रावत
दैनिक प्रतिपक्ष संवाद गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल
श्रीनगर गढ़वाल – भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा संगठन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं इसी के तहत पौड़ी जिले के श्रीनगर मंडल के आदिति पैलेस में मन की बात कार्यक्रम से जुड़े पदाधिकारियों की एक बैठक जिला प्रभारी विजय कप्रवांण, जिला अध्यक्ष सुषमा रावत के द्वारा रखी गई, बैठक में 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100 वें एपिसोड को सफल बनाने हेतु विस्तार से चर्चा की गई जिसमें शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रत्येक बूथ पर मन की बात के 100 वें एपिसोड पर कार्यक्रम को सुनने की एवं उसको सफल बनाने की योजना बनाई गई जिसमें सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया गया। पौड़ी जिले के मन की बात कार्यक्रम के प्रभारी कमल किशोर रावत ने बताया कि पौड़ी जिले में मन की बात के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विधानसभा प्रभारी, मंडल प्रभारी एवं बूथ प्रभारी बनाए गए हैं जिससे कार्यक्रम को दिव्य, भव्य एवं सफल बनाया जा सके, पौड़ी जिले के भाजपा संगठन प्रभारी विजय कप्रवाण ने बताया कि पौड़ी जिले के सभी मंडलों में जाकर मन की बात कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मंडलों में जाकर बैठक आयोजित की जा रही है । भाजपा पौड़ी जिला अध्यक्ष सुषमा रावत ने बताया कि मन की बात कार्यक्रम को पौड़ी जिले के प्रत्येक बूथ पर सुना जाएगा एवं उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी से सहयोग की अपेक्षा जताई है । श्रीनगर मंडल के अंतर्गत मन की बात के कार्यक्रम प्रभारी गणेश भट्ट ने बताया कि सभी के सहयोग से श्रीनगर मंडल के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक बूथों पर मन की बात के कार्यक्रम को एलईडी आदि के माध्यम से सुना जाएगा उन्होंने मन की बात के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रथम बैठक श्रीनगर मंडल में करने के लिए सभी शीर्ष पदाधिकारियों का आभार जताया। मन की बात के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बैठक में भाजपा संगठन पौड़ी जिले के प्रभारी विजय कप्रवांण, पौड़ी भाजपा जिला अध्यक्ष सुषमा रावत, जिला महामंत्री गिरीश पैन्यूली, जिला उपाध्यक्ष एवं श्रीनगर विधानसभा मन की बात प्रभारी जितेंद्र रावत ,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मीना गैरोला ,प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा अनीता बुढ़ाकोटी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रीति गोस्वामी, जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवांण , ऊषा कण्डारी ,प्रदेश मंत्री सुधीर जोशी, जिला कार्यकारिणी सदस्य कुशलानाथ, पंकज सती ,पूर्व मंडल उपाध्यक्ष दिनेश रूडोला एवं मंडल महामंत्री संजय गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।