रिपोर्ट- अमित चौधरी
शहर में बढ़ते ट्रैफिक की समस्या से निजाद दिलाने और सौंदर्यीकरण पर पीडब्ल्यूडी की कार्यवाही जारी।
हल्द्वानी शहर में लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक के दवाब को कम करने के लिए जिला प्रशासन लगातार कार्यवाही कर रहा है और हल्द्वानी शहर के लोगो और नैनीताल समेत कुमाऊं का रुख करते पर्यटकों को जाम से बचाने के लिए मास्टर प्लान तैयार कर लिया है जिसको अमलीजामा पहनाने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के कंधे पर अहम जिम्मेदारी दी गयी है । जिसमे शहर में लोगो को बढ़ते ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए फ्लाईओवर सहित रोडो का चौड़ीकरण और उनका सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाना है । जिसको लेकर पीडब्ल्यूडी के हल्द्वानी डिवीजन के अधिशासी अभियंता, अशोक कुमार ने बताया कि इस सब को लेकर विभाग की तरफ से प्लान भी तैयार कर लिया गया और उन सभी जगह को चिन्हित भी कर लिया गया है जहाँ पर आने वाले समय मे जल्द ही फ्लाईओवर बनाने का कार्य किया जाएगा पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया की नैनीताल रोड पर मंडी बाईपास से तिकोनिया चौराहे और कालाढूंगी रोड पर जेल रोड चौराहे से ऊंचापुल तक फ्लाईओवर बन सकता है। फ्लाईओवर बनाने में तोड़फोड़ भी न के बराबर होगी। इस फ्लाईओवर को बनाने में 250 करोड़ रुपये खर्च होंगे ।
वही अधिशासी अभियंता अभियंता अशोक कुमार ने कहा कि फ्लाईओवर बनाने और शहर की सड़कों को लेकर फिलहाल अभी कोई कार्यवाही नही हो रही है क्योंकि इसको लेकर प्रशासन की यहाँ के विधायक, सांसद, मेयर व्यपारियो, टैक्सी यूनियन के लोगो के साथ बैठक की जाएगी जिसके बाद बैठक में आम सहमति के बाद ही फ्लाईओवर के लिए कार्यवाही की जाएगी । वही अशोक कुमार ने रोडो के सौंदर्यीकरण को लेकर के कहा कि विभाग की तरफ से शहर के सौंदर्यीकरण के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है जो आगे भी जारी रहेगा ।