हरिद्वार
दूसरे की जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करना पड़ा महंगा कनखल में हुआ मुकदमा दर्ज
हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी से एक व्यक्ति की जमीन की रजिस्ट्री को दूसरे शख्स के द्वारा अपने नाम कराने का मामला सामने आया है। निर्माण के दौरान आरोपी ने सामान फेंक दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, विनोद ठाकुर पुत्र मोहन सिंह निवासी सर्वप्रिय विहार कनखल ने शिकायत देकर बताया कि उसने लगभग 10 बीघा जमीन साझेदारी में खरीदी थी। वह और कुलदीप निवासी पीर वाली गली कॉलोनी जगजीतपुर, महावीर शर्मा निवासी ज्वालापुर साझेदार थे। जमीन के लाभ को लेकर विवाद चल रहा था। जिसका कोई निस्तारण नहीं हुआ था | भूमि पर प्लॉट नंबर 44-45 पर निर्माण करवा रहा था। यहां देखरेख के लिए बुजुर्ग किरनपाल निवासी जमालपुर कलां को रखा गया है। आरोप है कि कुलदीप ने अन्य चार-पांच व्यक्तियों के साथ प्लॉट से सामान को फेंक दिया। बुजुर्ग के साथ गाली गलौज की और उसे बाहर निकाल दिया। आरोप है कि कुलदीप ने मकान को अपना प्लॉट बताकर धोखाधड़ी से रजिस्ट्री करवा ली। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपी कुलदीप और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।