धर्म-संस्कृति
जौरासी श्री रामलीला मंचन की रिहर्सल अपने अंतिम दौर में।
चौखुटिया-30 मई 2024 से पंचम प्रभु श्री रामलीला का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए समिति ने जौरासी में स्थानीय पात्रों तथा दिल्ली में प्रवासी पात्रों के लिए मार्च से ही तालीम प्रारंभ कर दी थी। इस वर्ष समिति ने जौरासी प्रभु लीला में राम, सीता,लक्ष्मण, भरत,शत्रुघ्न समेत कई अन्य पात्रता के लिए बालिकाओं को अवसर दिया है। समिति के अध्यक्ष प्रहलाद सिंह घुगत्याल और रामलीला समिति के अध्यक्ष दुर्गा गिरी गोस्वामी से हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि तालीम में बच्चे खूब बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। और समिति का भी प्रयास है कि बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभावों को सुंदर मंच देकर समाज के समक्ष प्रस्तुत करने का मौका दिया जाय। इस वर्ष की रामलीला में– राम के पात्र– महक बिष्ट, लक्ष्मण–महक बंगारी, सीता–खुशी पटवाल, भरत–काजल बिष्ट, शत्रुघ्न–आशा बिष्ट, सुनैना– अंजली राणा, अहिल्या–बबिता कांडपाल, सहित अन्य अभिनयों में ज्योति पपनोई,अंजू मैहरा, तृषा बिष्ट इत्यादि कई बच्चों को समिति ने मौका दिया है। राम के पात्र महक बिष्ट और लक्ष्मण के पात्र महक बंगारी से हुई वार्ता में बच्चों ने बताया कि हम सभी बच्चे अभी 9 और 10 वीं की छात्राएं हैं। दिन में हमारा स्कूल रहता है। शाम को हम रामलीला की तालीम में मन लगाकर रिहर्सल दे रही हैं। और हम सभी अपना बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही हैं।समिति के निर्देशक हर सिंह नेगी और खीम सिंह बिष्ट बच्चों को बेहतर तालीम दे रहे हैं। समिति सभी श्री राम भक्तों से निवेदन करती है। आप जौरासी श्री रामलीला मंचन जो 30 मई 2024 से 9 जून 2024 तक चलेगा। सभी भक्त अवश्य पधारें।