Connect with us

समाजवादी पार्टी किसानों के दुख: की घड़ी में किसानों के साथ खड़ी है।

उत्तर प्रदेश

समाजवादी पार्टी किसानों के दुख: की घड़ी में किसानों के साथ खड़ी है।

गुड्डु वारसी प्रभारी ‘प्रतिपक्ष संवाद’


लखीमपुर खीरी- समाजवादी पार्टी किसानों के दु:ख की घड़ी में किसानों के साथ खड़ी है। और भविष्य में भी खड़ी रहेगी। किसानों के नरसंहार की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
उक्त उदगार समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी की जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक में व्यक्त किया। श्री यादव ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह धैर्य बनाए रखें । पार्टी के दिशा निर्देशो के अनुसार अगली कार्यवाही की जाएगी। उन्होने कहा कि जिस तरह से किसान विरोधी सरकार में किसानों को रौंद कर मारा है ऐसी घटना अंग्रेजों के समय में भी नही हुए थी। आज जनपद के किसानों में भय व्याप्त है। उन्होने कहा कि 3 अक्टूबर को तिकुनिया में हुए किसानों के नरसंहार के समय से ही समाजवादी पार्टी किसानों के साथ लड़ाई लड़ रही है।और यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी, यह मुद्दा देश का बन गया है। श्री यादव ने बैठक में जिले की बूथ कमेटियों की ब्लाकवार समीक्षा की और पार्टी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि बूथ कमेटियों को बनाने में वे बूथ अध्यक्षों का सहयोग करें।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद दाउद अहमद ने कहा कि तिकुनिया में किसानों को जीप से रौंद कर मारा गया है जिन्हें हम अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते है और इस दु:ख की घड़ी में पूरी समाजवादी पार्टी किसानों के साथ है।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक उत्कर्ष वर्मा ने कहा कि तिकुनिया में हुए किसानों के नरसंहार की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है उन्होने शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि किसानों की यह शहादत बेकार नही जाएगी।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रामसरन ने कहा कि वह शहीद किसानों को नमन करते है और उन्हे श्रद्धांजलि देते है। उन्होने कहा कि बूथ कमेंटिया मजबूती से बनाई जानी चाहिए क्योंकि चुनाव में लडाई बूथ पर ही होती है
बैठक को संबोधित करते हुए समावादी पार्टी के जिला महासचिव अंसार महलूद ने कहा कि तिकुनिया में किसानों के आंदोलन को कुचलने की कोशिश की जा रही है जिसमें भाजपा को सफलता नही मिलेगी और यही किसान 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को धूल चटाने का काम करेंगे।
बैठक में तिकुनिया में शहीद हुए किसानों, सपा कार्यकर्ता रजतपाल सिंह यादव, कृष्ण मोहन वर्मा जिला सचिव लो0वा0, पार्टी कार्यकर्ता कमल गुप्ता की माता के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर मृतको को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बैठक को पूर्व जिला अध्यक्ष अनुराग पटेल, मो0 कयूम खां, अरूण मौर्या, सरदूल सिंह, राजेश पाल, अशोक कश्यप, कोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, क्रान्ति कुमार सिंह, अशोक वर्मा विधानसभा अध्यक्ष सदर, अनीता यादव, नरेश यादव, मो0 सईद, अनीस अहमद अंसारी, हाजी सोहराब गौरी, इकरार अहमद खां, फैसल खां, तृप्ति अवस्थी, मीरा बानों, आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर पार्टी के नेता गण धीरेन्द्र कुमार वर्मा, पशुपतिनाथ शुक्ला, त्रिलोक सिंह, गुरूप्रीत सिंह, सुखदेव सिंह, जगजीत सिंह, फहीम अहमद, रामशंकर राज, सगीर आलम सिददीकी, उदयभान यादव, राजपाल सिंह, शिवराज वाल्मीकि, रवीना मिश्रा, पारूल गुप्ता, जफर अहमद टीटू, रामसागर यादव, अरविन्द यादव, उपेन्द्र बंजारा, रन्नों दीक्षित, आदि सैकडों लोग उपस्थित रहे।

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

More in उत्तर प्रदेश

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page