उत्तराखण्ड
यहां के कोतवाली प्रभारी की समझदारी आरोपियों पर पड़ी भरी
पकड़े आठ अपराधी दो के लिए दबिश जारीहरिद्वार: लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने विवाह समारोह में मारपीट करने वाले आठ आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है। जबकि दो आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस ने अपना इकबाल बुलंद करने और आरोपियों को सबक सिखाने के लिए पूरे मामले में बेहद संजीदगी दिखाई। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की धर पकड़ के प्रयास शुरू कर दिए।पीड़ित मुकेश कुमार पुत्र मामचन्द निवासी ग्राम हबीबपुर कडी थाना कोतवाली लकसर जिला हरिद्वार ने 22.05.2023 को अभियुक्तगण आकाश व अमन पुत्रगण संजय निवासीगण रायसी, कोतवाली लक्सर हरिद्वार व अन्य 06-07 अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध शादी समारोह में डी0जे0 पर डांस करने को लेकर हुए विवाद में वादी के पुत्र सागर व अन्य रिश्तेदारो के साथ लाठी, डण्डों, तलवार व गंडासे से जान से मारने की नीयत से मारपीट कर गम्भीर चोट पहुचाने का मुकदमा र्द कराया।एसएसपी अजय सिंह ने घटना की गम्भीरता को देखते हुए अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी कर अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी लक्सर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज व मोबाईल सर्विलांस की सहायता ली। घटना में गौरव उर्फ गोलू पुत्र सतीश, नवीन उर्फ नौरथू पुत्र ब्रहम्पाल, विकास पुत्र मामचन्द, अमित पाल पुत्र समय सिहं निवासी ग्राम रामसावाला उर्फ बूक थाना मण्डावर जिला बिजनौर हाल पता ग्राम बालावाली थाना खानपुर हरिद्वार, राहुल पुत्र निर्मल सिहं एवं गोविन्द पुत्र मांगेराम निवासी रामसावाला उर्फ बूक थाना मण्डावर जिला बिजनौर, सचिन पुत्र कैलाशी व शुभम पुत्र ब्रहमपाल निवासी ग्राम रामसावाला उर्फ बूक थाना मण्डावर जिला बिजनौर उ0प्र0 का नाम प्रकाश में आया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा उनके गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गई। अभियुक्तगण अमन व आकाश पुत्र संजय निवासी ग्राम रायसी जिला हरिदवार को रायसी क्षेत्र से व अभियुक्तगण गौरव उर्फ गोलू पुत्र सतीश, नवीन उर्फ नौरथू पुत्र ब्रहम्पाल, विकास पुत्र मामचन्द, अमित पाल पुत्र समय सिहं निवासी ग्राम रामसावाला उर्फ बूक थाना मण्डावर जिला बिजनौर हाल पता ग्राम बालावाली थाना खानपुर हरिद्वार, राहुल पुत्र निर्मल सिहं एवं गोविन्द पुत्र मांगेराम निवासी रामसावाला उर्फ बूक थाना मण्डावर जिला बिजनौर को रूडकी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया जबकि इनके 02 अन्य साथी सचिन पुत्र कैलाशी व शुभम पुत्र ब्रहमपाल निवासी-ग्राम रामसावाला उर्फ बूक थाना मण्डावर जिला बिजनौर उ0प्र0 मौके से भागने में सफल रहे व अभियुक्तगण की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तलवार, गंडासा व लाठी डण्डे बरामद किये गये है। गिरफ्तार अभियुक्तों के गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। वहीं पुलिस टीम में अमरजीत सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर, व0उ0नि0 अंकुर शर्मा, उ0नि0 प्रवीण बिष्ट चौकी प्रभारी रायसी, उ0नि0 मनोज नौटियाल चौकी प्रभारी सुल्तानपुर, हे0का0 अरविंद, कानि0 मन्दीप, कानि0 गोविन्द,कानि0 मदन, कानि0 अनिल चौहान, कानि0 अजीत तोमर, कानि0 प्रभाकर थपलियाल, कानि0 चालक लाल सिंह मौजूद रहें।