Connect with us

सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल शूटर के, भाई की हत्या,,,,,

उत्तराखण्ड

सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल शूटर के, भाई की हत्या,,,,,

अमृतसर। पंजाब के अमृतसर देहात के मेहता थाने के अंतर्गत आने वाले गांव चंदनके में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने 28 वर्षीय जुगराज सिंह उर्फ तोता की गोली मारकर हत्या कर दी।

मृतक जुगराज सिंह, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल शूटर जगरूप सिंह उर्फ रूपा का भाई था। हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तीन हमलावर मोटरसाइकिल पर आते दिख रहे हैं। वीडियो में हमलावर जुगराज सिंह पर अंधाधुंध फायरिंग करते नजर आ रहे हैं।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।एसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या के पीछे गैंगवार की संभावना है। एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बंबीहा गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है।

पोस्ट में दावा किया गया कि जुगराज सिंह की हत्या जग्गू भगवानपुरिया का साथ देने के कारण की गई। पोस्ट में आगे चेतावनी दी गई, “जो भौंक रहे हैं, वे भी तैयार रहें। हमारा ध्यान सभी पर है।”

हालांकि, इस पोस्ट की सत्यता की पुष्टि समाचार एजेंसी ने नहीं की है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। यह घटना क्षेत्र में गैंगवार और अपराध की गंभीर स्थिति को उजागर करती है।

Ad Ad
Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

उत्तराखण्ड

चुनावी ब्रेकिंग,,,

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]