उत्तराखण्ड
स्याल्दे विखोती मेले की बैठक हुई संपन्न।भव्य होगा मेला।
द्वाराहाट में लगने वाला बैसाखी के प्रसिद्ध ऐतिहासिक महत्व और पौराणिक सांस्कृतिक मेला स्याल्दे विखोती के मेले की बैठक आज नगर पंचायत सभागार में की गई जिसमें तीनों दलों क्रमशः आल, गरख, और नौज्युला के उपाध्यक्ष थोकदार ग्रामप्रधान और मेला समिति अध्यक्ष मुकुल साह ब्लाक प्रमुख दीपक किरौला द्वाराहाट विधानसभा विधायक मदन सिंह बिष्ट मौजूद रहे।मेले को भव्य बनाने के लिए विधायक मदन सिंह बिष्ट ने चार लाख रूपये देने की बात कही।
जिसमे नगाड़ों को प्रत्येक ग्राम के 5100रुपए की धनराशि दी जाएगी।बैठक में सभी विभागों के अधिकारी थाना द्वाराहाट प्रश्न तहसीलदार लीना चंद्रा मौजूद रही।मेले को भव्यता प्रदान करने के लिए संस्कृति विभाग के साथ साथ बाहर से भी सांस्कृतिक टीमों को आमंत्रित किया जायेगा साथ ही स्कूली बच्चों के प्रोग्राम भी दिखाए जायेंगे।और मेला अवधि में घटगाड तिराहे से और मयंक होटल और द्वारिका होटल तिराहे के साथ ही मिशन इंटर कालेज से यातायात रोका जाएगा।
केवल अति अवश्यकीय वाहनों को एंबुलेंस या फिर बद्रीनाथ मार्ग को जाने वाले वाहनों को जाने दिया जायेगा।वही विद्युत की व्यवस्था इन दिनों बिलकुल भी बाधित नही रहेगी साथ ही पेयजल विभाग द्वारा जगह जगह स्टेंड पोस्ट लगाए जायेंगे और टैंकर से पानी दिए जायेगा।नगर पंचायत अध्यक्ष मेला समिति अध्यक्ष मुकुल साह ने सभी के आभार व्यक्त किया।