उत्तर प्रदेश
बीमार पिता को देखने निकली किशोरी रास्ते मे हुई अगवा !
रिपोर्ट- गुड्डु वारसी प्रभारी उत्तरप्रदेश-
यूपी के बदायूं से बड़ी खबर सामनेआ रही है ! बीमार पिता को दिल्ली देखने जा रही एक किशोरी जो कुशीनगर की रहने वाली है उसे नशीला पदार्थ देकर अगवा कर लिया गया और उसे 60 हजार में बेच दिया ! बंधक बनी किशोरी के हंगामे पर पहुँची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछतांछ जारी है और परिजनों को सूचना दे दी गई है ! थाना उसावां क्षेत्र के गांव नगरिया चिकन में गुरुवार सुबह एक घर में अचानक हंगामा शुरू हो गया। आसपास के लोगों ने जाकर देखा तो वहां किशोरी रोते हुए खुद को बंधक बनाकर रखे जाने का आरोप लगा रही थी।
आपको बता दें कि कुशीनगर से करीब तीन दिन पहले अपहृत की गई किशोरी को 60 हजार रुपये में बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस के सामने यह राज उस वक्त खुला जब किशोरी ने खुद को बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा जिसके चलते मौके पर पहुंची पुलिस के सामने किशोरी ने कई गंभीर आरोप लगाए है। उसका आरोप है कि आरोपित उसे तीन दिन से बंधकर बना कर रखे हुए हैं और उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। किशोरी के विराेध और परिजनो के बीच होने वाली बहस का वीडियो भी वायरल हो गया है।
मामला बदायूं के उसांवा थाना क्षेत्र के गांव नगरिया चिकन का है जहां गुरुवार को सुबह एक घर में अचानक हंगामा शुरू हो गया।आसपास के लोगों ने जाकर देखा तो वहां किशोरी ने रोते हुए खुद को बंधक बनाकर रखे जाने का आरोप लगाते हुए अपनी आपबीती सुनाई। जिसके बाद कुछ लोगों ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। किशोरी के गंभीर आरोप लगाने के चलते वीडियो देख एसएसपी के आदेश पर सीओ और थानाध्यक्ष पहुंचे और किशोरी सहित दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
तीन दिन पहले दिल्ली जाने के लिए घर से निकली थी किशोरी
किशोरी खुद को 18 वर्ष से कम उम्र की बता रही है। किशोरी का कहना है कि अपने अपने पिता के पास दिल्ली जाने के लिए घर से निकली थी। दिल्ली में उसके पिता बीमार है। उसे रास्ते में एक महिला व दो युवकों ने नशीला पदार्थ खाने में मिलाकर खिला दिया। जिसके बाद वह उसका अपहरण कर यहां ले आए। तब से वह उसे यहां बंधक बनाए हुए है। तीन दिन से जब भी वह बाहर जाने की कहती है उसे जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया जाता था।
महिला ने भी की किशोरी को 60 हजार में खरीदने की पुष्टि
इस मामले के वीडियो के वायरल होने पर किशोरी और महिला के बीच होने वाली बहस के दौरान महिला ने 60 हजार रुपए देकर किशोरी को खरीदने की बात कही है।वहीं किशोरी काफी डरी और सहमी हुई है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस इस मामले में हिरासत में लिए दो युवकों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस अफसरों का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है जिसमें किशोरी से जानकारी ली जा रही है। मामले में जांच के बाद जो तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।वीडियो के वायरल होने के बाद गांव में भी चर्चाओं का बाजार गर्म है