उत्तराखण्ड
पीएम सूर्य घर योजना में स्थिति स्पष्ट नहीं,,,,, राज्य सरकार द्वारा अनुदान बंद
हल्द्वानी। रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एसोसिएशन (रेडा) की ब्लॉक कार्यालय में बैठक हुई। विक्रेताओं ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में राज्य सरकार की ओर से दिए जाने वाले अनुदान को बंद करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने विभाग और शासन से जल्द स्थिति को स्पष्ट करने की मांग की है।
रेडा के अध्यक्ष अतुल बलूनी ने कहा कि योजना के तहत राज्य अनुदान को 31 मार्च से प्रभावी रूप से बंद करने का निर्णय लेने की सूचना से पंजीकृत विक्रेताओं, उपभोक्ताओं और अन्य संबंधित हितधारकों के मध्य भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जबकि राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी समाप्त करने के संबंध में कोई आधिकारिक आदेश या अधिसूचना जारी नहीं की गई है।
उन्होंने कहा कि पीएम की ओर से शुरू की गई योजना में राज्य सब्सिडी के बंद होने से योजना के लक्ष्यों पर प्रभाव पड़ सकता है। सब्सिडी के बिना, सौर ऊर्जा संयंत्रों को अपनाने की गति धीमी हो सकती है।
बैठक में कुमाऊं मंडल प्रभारी कमलेश पंत, पंकज जोशी, राजेश जोशी, आलोक बहुगुणा, धर्मेंद्र नेगी, प्रदीप नेगी, खेमराज खनवाल, प्रदूत कंसल, आशीष जंतवाल, खीमानंद पंत, राघवेंद्र, विशाल नेगी, अतुल शर्मा, नरेंद्र सती आदि शामिल रहे।











