उत्तराखण्ड
द्वाराहाट में पहुंचा फिट इंडिया का नारा लेकर राजीव साइकिल से निकला यात्रा पर छत्तीसगढ़ से।
द्वाराहाट पहुंचा छत्तीसगढ़ के जिला सूरजपुर से राजीव कुमार राजवाड़े साइकिल यात्रा से। छत्तीसगढ़ जिला सूरजपुर से फिट इंडिया का नारा लेकर 12 मार्च से चले राजेश कुमार राजवाडे राजीव की उम्र 27 साल है और जिन्होंने अभी 11 राज्यों का भ्रमण कर बार वे राज्य उत्तराखंड में पहुंचे हुए बता दें कि इन्होंने अभी तक मध्य प्रदेश महाराष्ट्र गोवा कर्नाटक केरल तमिलनाडु आंध्र उड़ीसा झारखंड बिहार उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के इन राज्यों में प्रवेश कर करीब 13500 किलोमीटर की दूरी तय की है और इनका लक्ष्य जो है 18000 किलोमीटर की दूरी तय कर दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करना है राजीव कुमार राजवाड़े का कहना है यह फिट इंडिया फिट इंडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को देखते हुए उनसे प्रेरणा लेकर के यह कार्य मैं कर रहा हूं और राजीव कुमार राजवाड़े अपने परिवार में तीन भाई बहनों में दूसरे नंबर से हैं और इससे पहले भी छत्तीसगढ़ से दिल्ली का 30 दिनों का सफर इन्होंने पैदल किया हुआ है प्रधानमंत्री से तब नहीं मिल पाए थे जिसकी कसक अभी तक उनके दिल में और उनका कहना है कि अभी इस साइकिल यात्रा से हम लोगों को संदेश दे रहे हैं फिट रहने के कई उपाय बता रहे हैं और जब उनसे पूछा गया कि आपके रास्ते का खर्चा किस प्रकार आप उठा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि तमाम स्टेट में घूमने के बाद कई लोग उन्हें से मिलते हैं जो उन्हें मदद करते हैं और कई बार ऐसी स्थिति आती कि कोई मददगार नहीं मिलता तो स्वयं के खर्चे से ही हम आगे बढ़ते हैं सबसे बड़ी बात इनके हौसले की दाद देनी पड़ेगी 18000 किलोमीटर का सफर साधारण साइकिल को लेकर चल रहे हैं उत्तराखंड में आज द्वाराहाट पहुंचे द्वारिका होटल में रूबरू हुए हमारे संवाददाता का कार्यक्रम रहेगा यहां से केदारनाथ होते हुए देहरादून हिमाचल लद्दाख पंजाब हरियाणा और दिल्ली दिल्ली में 15 अगस्त के दिन यात्रा का समापन होगा।आजादी के अमृत महोत्सव पर इन्होंने इस यात्रा का सुभारमभ किया इनकी यात्रा को तीन माह का समय हो चुका है 12 मार्च 2022 को यात्रा सुरु हुई अब 15अगस्त 2022को दिल्ली में समापन होगा।