उत्तराखण्ड
जवान के घर लाखों की चोरी में निकला सपेरा गैंग का हाथ,चार आरोपी गिरफ्तार।
रिपोर्टर पुरुषोत्तम खरोला
हरिद्वार-कावड़ मेले के बीच क्राइम कंट्रोल करने में हरिद्वार पुलिस जान फूंक रही है।करीब 10 दिन पूर्व पथरी थाना क्षेत्र टिहरी रोड नगर चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया हैं। उनके कब्जे से चोरी किए गए सोने चांदी के आभूषण भी बरामद कर लिए गए। पकड़े गए चोर सपेरा गैंग से तालुका रखते हैं। सभी को न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेज दिया गया हैं, दरअसल भारतीय सेवा में तैनात टिहरी डोब नगर पथरी निवासी अजय थलवाल पुत्र स्वर्गीय वीर सिंह थलवाल ने 17 जुलाई को तहरीर देकर पुलिस को बताया था कि चोरों ने उनके घर रखे लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए, तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गई। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर सी ओ लक्सर निहारिका सेमवाल के निर्देश पर थाना पथरी अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने पुलिस टीम का गठन किया, टीम के साइंटिफिक एविडेंस जुटे हुए मैन्युअल पुलिस टीम के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की और मुख्यमंत्री की सूचना पर सपेरा बस्ती रेलवे ट्रैक से चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। कड़ाई से पूछताछ करने पर संदिग्धों ने चोरी की घटना को कबूल करते हुए चोरी की घटना से पर्दा उठाया चोरी किए गए जेवरात बरामद कर लिए गए हैं।