उत्तराखण्ड
यूट्यूब पर रिलीज हुए गाने चाहा को होटल 2.0 मे जिंदा महिला को दिखाया गया मृत, बिना अनुमति के महिला की तस्वीर का किया गया इस्तेमाल, पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज…
उत्तराखंड मे हाल ही मे मसकबीन यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए गाने चाहा को होटल 2.0 मे बिना अनुमति के एक जिंदा महिला की तस्वीर को इस्तेमाल करते हुए उन्हें मृत दर्शाया गया है जिसके चलते महिला के परिजनों की भावनाओं को ठेस पहुंची है जिसके तहत उन्होंने जोशीमठ थाने मे तहरीर दी है। पुलिस द्वारा इस प्रकरण पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बताते चलें इस तरह से किसी की भी तस्वीर बिना अनुमति के अपने गाने या सोशल मीडिया पर सांझा करना उचित नहीं है।











