राष्ट्रीय
दिल्ली से रूद्रपुर की बस में बैठा छात्र हल्द्वानी में मिला बेहोश,ईलाज के दौरान मौत।
किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करना या उसका दिया कुछ भी खाना आपको मौत के और करीब ले जा सकता है। पर शायद ही हम इस बात पर अमल करते है। रूद्रपुर के रहने वाले उत्कर्ष सक्सेना ने भी नहीं सोचा होगा की उसके साथ क्या होने वाला है और वो जहरखुरानी का शिकार हो गया । उत्कर्ष सिर्फ 23 साल का था और दिल्ली में सीए की तैयारी कर रहा था। 26 अप्रैल को वो दिल्ली से एक निजी बस में रूद्रपुर के लिए बैठा लेकिन हल्द्वानी में बेहोश मिला जिसके बाद उसे अस्पताल एडमिट कराया गया। ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर वसुंधरा कॉलोनी के रहने वाले विमल कुमार सक्सेना ने बताया कि उनका भतीजा उत्कर्ष सक्सेना घर जाने के लिए एक निजी बस में सवार हुआ था। उनका आरोप है कि रास्ते में कुछ खाने के बाद वह बेहोश हो गया। चालक और परिचालक ने उस पर ध्यान नहीं दिया और उसे हल्द्वानी के छतरी चौराहे पर उतार दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर 108 एंबुलेंस के कर्मियों ने उसे एसटीएच में भर्ती कराया। 27 अप्रैल की सुबह उपचार के दौरान उत्कर्ष की मौत हो गई। फिलहाल मामले को लेकर जांच जारी है।