उत्तराखण्ड
द्वाराहाट छात्र छात्राएं उतरी सड़कों पर कुलपति का फूंका पुतला।
द्वाराहाट
छात्र छात्राएं उतरी सड़कों पर कुलपति का फूंका पुतला।
स्थान महाविद्यालय द्वाराहाट
द्वाराहाट में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र छात्राओं द्वारा स्व मदन मोहन उपाध्याय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वाराहाट की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र छात्राओं द्वारा परिसर के ठीक बाहर कुलपति शुभम सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के खिलाफ और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी करी और साथ ही कुलपति का पुतला दहन कार्यक्रम भी किया गया छात्रों का कहना था कि कई बार प्राचार्य के माध्यम से और हम स्वयं सोबान सिंह जीना कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलकर आए और ज्ञापन दिया की बीए और बीकॉम में अतिरिक्त सीटें बढ़ाई जाए जिससे कि सभी छात्रों को प्रवेश मिल सके मगर आज तक कोई सुनवाई विश्वविद्यालय की ओर से नहीं की गई बल्कि हमें बताया गया कि केवल शिक्षा मंत्री ही इस पर निर्णय ले सकते हैं छात्रों का कहना था कि शिक्षा मंत्री का चयन छात्रों की राजनीति के लिए किया गया छात्रों के हित के लिए किया गया है यह विचारणीय प्रश्न है और सबसे बड़ी बात आपको बता दें कि छात्र नेता सूरज उपाध्याय ने कहा की हम किसी भी सूरत में प्रवेश हर छात्र को दिला कर रहेंगे अगर इस कार्य में कोई बाधक बनेगा चाहे वह पार्टी से हो या चाहे वह प्रशासन से हो हम किसी के सामने झुकने वाले नहीं हैं और वही जब हमारे संवाददाता ने इस बाबत स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा हटके प्राचार्य जोशी से बातचीत करी तो उनका कहना था अभी तक हमें स्पष्ट नहीं हुआ है कितने छात्र छात्राएं प्रवेश के लिए लंबित हैं और अभी प्रवेश प्रक्रिया जारी है और जैसा आदेश हमें विश्वविद्यालय परिसर से मिलेगा कुलपति महोदय के माध्यम से मिलेगा हम उसका अनुपालन करते हुए कार्य करेंगे और जब जब हमें छात्रों के द्वारा कोई ज्ञापन दिया गया तो हमारे द्वारा उस ज्ञापन को कुलपति महोदय के सम्मुख पेश किया गया है और छात्र हम सभी छात्रों को प्रवेश देने के लिए तत्पर हैं अगर हमें इस प्रकार का कोई आदेश मिलता है तो।
विमल कुमार शाह द्वाराहाट