उत्तराखण्ड
पथरी पुलिस को मिली कामयाबी, 5 हजार के इनामी जोड़े को किया गिरफ्तार।
हरिद्वार: पथरी पुलिस लगातार मुस्तैदी से अपने कार्य करती हुई नजर आ रही है। नशे के प्रति चलाए गए अभियान होया जागरूकता अभियान के तहत लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देना। सभी प्रकार से पथरी पुलिस अपने कार्य को करने के लिए सक्षम मानी जाती है इसी कड़ी में पिछले 1 वर्ष से फरार चल रहे पति पत्नी को पथरी पुलिस के द्वारा धर दबोचा गया।
दरअसल 1 साल से फरार चल रहे ₹ 5000 के इनामी पति पत्नी को पथरी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों ही आरोपी जमीन की धोखाधड़ी के प्रकरण में थाना पथरी में दर्ज मुकदमे के लिए वांछित थे। पुलिस ने अपनी मुस्तैदी दिखाते हुए टीम बनाकर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की। वही थानाध्यक्ष पथरी पवन डिमरी ने बताया कि जमीन की धोखाधड़ी से संबंधित प्रकरण में दोनों अपराधी वांछित थे और इनके ऊपर ₹ 5000 का इनाम भी घोषित किया गया था जिसके चलते पथरी पुलिस की समझ बूझ के द्वारा इन को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी नारायण प्रसाद अग्रवाल पुत्र बाबूलाल अग्रवाल पूर्व निवासी संदेश नगर कनखल तथा बनवाला पत्नी नारायण प्रसाद अग्रवाल पूर्व निवासी संदेश नगर कनखल गिरफ्तार किए गए। पथरी पुलिस की ओर से उप निरीक्षक विरेंद्र सिंह नेगी चौकी प्रभारी फेरूपुर, कांस्टेबल सत्येंद्र शर्मा एवं कॉन्स्टेबल जयपाल तथा सीआईयू की टीम से हेड कांस्टेबल सुंदर एवं कांस्टेबल वसीम मौजूद रहे।