उत्तरकाशी
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा मासिक सम्मलेन में दिए गये बरसात के सीजन में अलर्ट रहने के निर्देश
किसी भी घटना से निपटने के लिए आपदा उपकरणों को 24 घण्टे तैयारी हालात में रखें : अर्पण यदुवंशी
उत्तरकाशी :- पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा शुक्रवार 4 अगस्त को पुलिस लाईन ज्ञानसू भागीरथी कान्फ्रेंस हॉल में अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों का मासिक सम्मेलन/अपराध गोष्ठी की गई। सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों की समस्यायें पूछी गई। समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित भी किया गया। वर्तमान समय में बरसात सीजन के दृष्टिगत सभी पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहने व आपदा उपकरणों को 24 घण्टे तैयारी हालात में रखने के निर्देश दिये गये। आपदा उपकरणों व मालखाने/स्टोर के सामान का समय-समय पर निरीक्षण/जाँच करने हेतु निर्देशित किया गया। बरसात /मानसून के दौरान सतर्कता बरतते हुये भूस्खलन/डेंजर प्वाइन्टस पर ड्यूटी के दौरान हेलमेट पहनने तथा ऐसे जोन की लगातार निगरानी कर जरुरत पडने पर ट्रैफिक को रोकने के निर्देश दिये गये। वहीं दूसरी और चारधाम यात्रा के प्रथम चरण के सम्पन्न होने के उपरान्त आगे की यात्रा के बेहतर संचालन हेतु सभी से सुझाव लिये गये। नशा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु सभी को अवैध नशे के खिलाफ सक्रियता बढ़ाकर लगातार कार्यवाही करने के साथ कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत बाहरी प्रान्तो से जनपद में निवासरत व्यक्तियों के शत-प्रतिशत पुलिस सत्यापन करने के निर्देश दिये गये। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु यातायात पुलिस व सभी थाना/कोतवाली प्रभारियों को रूटीन वाहन चैकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही बढाने तथा सडक दुर्घटनाओं के समय घायलों की मदद के प्रति आम नागरिक में जनजागरुकता बढाने के निर्देश दिये गये। सभी को पुलिस मुख्यालय, देहरादून द्वारा निर्गत निर्देशों का कडाई से पालन करने हेतु कहा गया। वहीं दूसरी और मासिक अपराधों की समीक्षा करते हुये उनके द्वारा सभी प्रभारियों को लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना-पत्रों,सम्मन,वारण्ट व अहकामातों के त्वरित निस्तारण के साथ-साथ सी0एम0 हेल्पलाईन पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। वर्तमान परिदृश्य में लगातार बढ़ रहे वित्तीय/साईबर धोखाधडी व महिला अपराधों के प्रति संवेदनशीलता बरतते हुये विवेचना में गुणवत्ता एवं सुधार लाने के निर्देश दिये गये। मुहिम “उदयन” के अन्तर्गत सभी को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति लगातार जनजागरुकता अभियान चलाने व नशे के आदी हो चुके युवाओं की कांउसलिंग करने के निर्देश दिये गये।
मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी अनुज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक बडकोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, पुलिस उपधीक्षक ऑपरेशन प्रशान्त कुमार सहित सभी कोतवाली/थाना प्रभारियों व अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।