खेल
बीसी जोशी क्रिकेट टूर्नांमेंट के फाइनल में स्पार्टन अल्मोड़ा की टीम विजयी।
चमचमाती ट्राफी के साथ जीता 51 हजार का नगद पुरस्कार
दन्यां: बीसी जोशी क्रिकेट टूर्नांमेंट का फाइनल मैच स्पार्टन अल्मोड़ा की टीम ने 94 रनों से जीत लिया। विजेता टीम को ट्राफी के साथ 51 हजार रूपये नगद प्रदान किए गए। उप विजेता रही छनटाना स्पोर्टस इलेवन को 21 हजार रूपये नगद और ट्राफी प्रदान की गई। विजेता टीम को चमचमाती ट्राफी के साथ 51 हजार रूपये नगद प्रदान किए गए। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि जागेश्वर क्षेत्र के विधायक मोहन सिंह महरा ने विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कार और ट्राफी प्रदान की।
बीसी जोशी खेल एवं सांस्कृतिक क्लब दन्यां द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में पहले खेलते हुए सर्विसेज स्पार्टन अल्मोड़ा की टीम ने 185 रन बनाए। जबाव में छनटाना इलेवन की पूरी टीम 91 रन पर आउट हो गई। मैन आफ द मैच का पुरस्कार अरविंद को और टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार विकास को प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि मोहन सिंह महरा ने विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कार और ट्राफी प्रदान करते हुए खेल भावना को बनाए रखने की अपील खिलाड़ियों से की। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले चुकी समस्त टीमों का आभार जताते हुए कहा कि एक माह तक चली इस प्रतियोगिता में शांतिपूर्ण ढंग से से प्रतिभाग करने के लिए वे बधाई के पात्र हैं। समापन कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह डसीला, खीमानंद पालीवाल, जिला पंचायत सदस्य मनोज पंत, दिनेश गैड़ा, राकेश भट्ट, बीसी जोशी क्लब के अध्यक्ष डीके जोशी, सतीश पंत, नवीन भट्ट, आयोजक मंडल के पंकज पंत, कैलाश भट्ट, हरीश मलाड़ा, बसंत गोस्वामी, दरवान सिंह, दीपक, विमल, दिनेश, कंचन, सोनू, रमेश सिंह, सरपंच कैलाश भट्ट, हरीश जोशी, कमल जोशी, हरीश जोशी सहित अनेक लोगों ने संबोधित किया। अंपायर की भूमिका में पंकज पंत और दिनेश भट्ट रहे।