शनि केशरवानी
पूर्णाहुति के साथ वृंदावन में यज्ञ का हुआ समापन।
मथुरा वृंदावन में पूज्य गुरुदेव पूज्य गृहस्थ संत पंडित देव प्रभाकर शास्त्री ( दद्दा जी ) पूज्य गुरु माता “जिज्जी जी” की स्मृति में गृहस्थ संत डॉ. अनिल शास्त्री ( बड़े भैया ) के सानिध्य में कन्हैया की नगरी वृन्दावन में 3 दिवसीय असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण का आयोजन रुद्राभिषेक, हवन पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ। शिव भक्त वृन्दावन की रज से शिवलिंग निर्माण पर महादेव को प्रसन्न करने में लगे रहें। शिवलिंग निर्माण एवं अभिषेक कर उनका विसर्जन यमुना नदी में किया गया। बड़ी संख्या में भक्तों ने शिवलिंगों का निर्माण अभिषेक कर हवन किया।
पूज्य गृहस्थ संत डॉ. अनिल शास्त्री ( बड़े भैया जी ) ने कहा कि वृंदावन यज्ञ के सफल आयोजन पर सभी का आभार प्रकट किया पूज्य बड़े भैया अनिल शास्त्री ने वृंदावन यज्ञ के सफल आयोजन के लिए दद्दाजी शिष्य मंडल वृंदावन भारतवर्ष के गुरु जी और भाइयों माताओं बहनों के सहयोग समर्थन पर आभार प्रकट किया है।
कार्यक्रम की देखरेख की जिम्मेदारी निभा रहे शिष्य मंडल के वरिष्ठ गुरु भाई संतोष शुक्ला ने बताया है कि बेहतर सामंजस्य कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूूर्ण साबित हुआ। कार्यक्रम में पूरे भारतवर्ष से हजारों गुरु भाई एकत्रित हुए सभी गुरु भाइयों का सहयोग मिला आपका यह सहयोग नया विश्वास पैदा करने वाला है पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम हर किसी के दिल में राष्ट्र कल्याण के लिए कुछ करने की प्रेरणा जगाने वाला है। और इसलिए हम जितना आपका आभार व्यक्त करें उतना कम है।
उन्होंने आगे कहा कि आगामी 5 फरवरी 2024 को 11 फरवरी तक प्रयागराज संगमनगरी माधमेला में अंसख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण रुद्राभिषेक, हवन, रामलीला मंचन, एवं भागवत पुराण, गृहस्थ संत डॉ. अनिल शास्त्री जी के द्वारा अमृत पान का आयोजन होगा।
इस आयोजन में शामिल समस्त गुरु भाई इत्यादि लोग मौजूद रहें।