उत्तराखण्ड
चौथी लहर का खतरा बढ़ा सीएम धामी ने लिया बड़ा फैसला।
देहरादून- कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। बढ़ती गर्मी के साथ महामारी का खतरा अब दोगुना हो गया है। वहीं मौसम में तबदीली और चार धाम यात्रा के चलते प्रदेश में सैलानियों की संख्या भी बढ़ने लगी है। ऐसे में चौथी लहर का खतरा उत्तराखंड पर भी मंडरा रहा है। चौथी लहर की आशंका के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों का कोविड टेस्ट कराने जा रही है। टेस्टिंग की क्षमता को भी दो गुना बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
अगले महिने चार धाम यात्रा की शुरूआत भी हो रही है ऐसे में बड़ी संख्या में यूपी दिल्ली और देशभर में सैलानि उत्तराखंड पंहुचेगे। वहीं भीड़ के साथ कोरोना विस्फोट का खतरा भी बना हुआ है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोरोना जांच अनिवार्य की जा रही है।
सीएम धामी भी एक्टिव मोड में आ गए हैं। धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोरोना की संभावित लहर को देखते हुए अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं हों। अभी से इसका भी ध्यान रखा जाए कि मैनपावर की कोई कमी न हो। उन्होंने 12 से 14 वर्ष के आयु के बच्चों के टीकाकरण में गति में तेजी लाने और जन जागरूकता अभियान शुरू करने को भी कहा।