उत्तराखण्ड
हेमंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के सांख्यिकी विभाग के तत्वधान में तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में 50 शोध पत्र होंगे प्रस्तुत सांख्यिकी (रिसर्च मेथोदोलॉजी) का है एहम योगदान।
श्रीनगर गढ़वाल – हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के सांख्यिकी विभाग के तत्वाधान में ICSSR द्वारा प्रायोजित 3 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला/संगोष्ठी “इंटरडिसिप्लिनरी एप्रोच स्टेटिस्टिकल टेकनीक इन रिसर्च मेथोडोलॉजी” का उद्घाटन एकेडमिक एक्टिविटी सेंटर चौरास परिसर में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो आर सी भट्ट, प्रति कुलपति गढ़वाल विवि थे , कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो अकील अहमद अलीगढ़ यूनिवर्सिटी, वक्ता प्रो एस के शर्मा, पंजाब यूनिवर्सिटी , अतिथि प्रो एस सी भट्ट, डीन, अतिथि प्रो सी एम शर्मा डायरेक्टर चौरास परिसर।
कार्यक्रम संयोजक प्रो ओ के बेलवाल , विभागाध्यक्ष सांख्यिकी विभाग गढ़वाल विवि, कार्यक्रम संयोजक डॉ लाखन सिंह
कार्यक्रम में वक्ताओं ने सांख्यिकी की हर क्षेत्र में एहम भूमिका के बारे में बताया, कृषि इकोनॉमिक मेडिकल आदि क्षेत्रों में सांख्यिकी का होता है एहम योगदान, वक्ताओं ने शोधार्थियों को बताया कि कैसे सांख्यिकी का हर क्षेत्र/शोध में प्रयोग किया जाता है।
कार्यक्रम संयोजक प्रो ओ के बेलवाल बताते हैं कि यह राष्ट्रीय कार्यशाला शोध छात्रों के लिए बहुत लाभकारी है, सांख्यिकी विभाग द्वारा यह 5वीं राष्ट्रीय कार्यशाला है। कार्यशाला में देश के कई राज्यों के शोधार्थियों ने प्रतिभाग किया।
आज के मुख्य वक्ता प्रो अकील अहमद बताते है, रोज मर्रा की जिंदगी में सांख्यिकी का उपयोग, सांख्यिकी का प्रयोग मेडिकल के क्षेत्र में भी किया जाता है, minitab और tora सॉफ्टवेयर के एहम भूमिका के बारे में बताया, सांख्यिकी का प्रयोग मौसम विभाग में भी किया जाता है, अहमद सर कहते है कि हमें डाटा वैज्ञानिक तौर पर संग्रहित करना चाहिए।
वक्ता प्रो एस के शर्मा जी बताते है कि, ऐसी कार्यशाला शोध तथा अन्य छात्रों के बहुत ही महत्वपूर्ण है, शोध के महत्व के बारे में बताया, सांख्यिकी का प्रयोग शोध और शोध पत्र लिखने में बताया, और सांख्यिकी का प्रयोग विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में बताए।
डॉ जगदीश पुरोहित, डॉ अंकित कप्रवान, डॉ पुष्पा पंवार, डॉ सुभाष बहुगुणा ,डॉ पंकज बहुगुणा, डॉ नितिन कमबोज, डॉ निधि मालिक, डॉ बिपिन नेगी, देवी प्रसाद लखेड़ा, रिचा शर्मा, निधि गैरोल, दीक्षा मल्लिक , प्रांजल कंडवाल