उत्तरकाशी
सिलक्यारा में फंसे 41 श्रमिकों को सुरंग निर्माण कंपनी दो-दो लाख रुपये देगी।
उत्तरकाशी-उत्तरकाशी सिलक्यारा में फंसे 41 श्रमिकों को  सुरंग निर्माण कंपनी  दो-दो लाख रुपये देगी इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी श्रमिकों को एक-एक लाख दे चुकी है। वहीं, बचाव अभियान में लगे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को दो-दो माह का वेतन बोनस भी दिया जाएगा। 
जबकि बचाव दल में लगे सभी कर्मचारियों को दो माह का वेतन बतौर बोनस मिलेगा। ऑपरेशन पूरा होने के बाद कंपनी ने फिलहाल सभी के लिए तीन दिन का अवकाश घोषित किया है। जबकि सुरंग में फंसे रहे मजदूरों को दो माह तक का सवेतन अवकाश मिलेगा।




 



 
 
																						
 
						 
					 
						 
					 
						 
					 
						 
					 
												
 
											 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						