धर्म-संस्कृति
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने प्रदेशवासियों को गढ़वाल में उत्तरायणी व कुमायूं में घुघुतिया के स्वरूप में मनाए जाने वाले पवित्र मकर सक्रांति पर्व व लोहड़ी की बधाई दी।
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने प्रदेशवासियों को गढ़वाल में उत्तरायणी व कुमायूं में घुघुतिया के स्वरूप में मनाए जाने वाले पवित्र मकर सक्रांति पर्व की बधाई दी है । साथ ही लोहड़ी पर्व की भी प्रदेशवासियों को बधाई दी है।
श्री भट्ट ने उत्तरायणी और लोहड़ी के इस पावन पर्व पर अपने शुभकामना संदेश में उत्तरायण सूर्यदेव से कामना करते हुए उन्होंने कहा कि सनातनी संस्कृति का यह पावन त्यौहार सबके जीवन में आरोग्य, सुख और समृद्धि लेकर आए । प्रकृति के पूजन से जुड़ा यह उत्सव हम सब लोगों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करें। श्री भट्ट ने घुघुतिया त्योहार के बधाई देते हुए कहा कि बच्चे बुजुर्गों और महिलाओं को हर्षोल्लासित करने वाले इस पर्व का विशेष महत्व है। कुमाऊं के बागेश्वर में कुली बेगार प्रथा के अंत की शुरुआत उत्तरायणी से हुई। लिहाजा इस त्योहार का पौराणिक और सामरिक महत्व भी है।