उत्तराखण्ड
“किताब कौतिक” के समापन में “उप्रेती सिस्टर” ने न्योली गाकर लूटी वाहवाही।
भवाली- ग्राफिक ऐरा हिल यूनिवर्सिटीज में आयोजित भीमताल “किताब कौतिक” का समापन हो गया। आज के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उप्रेती सिस्टर का रहा जिसमें ज्योती उप्रेती व उनकी छोटी वहन नीरजा उप्रेती द्वारा न्योली गाकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया। वही दूसरी ओर कार्यक्रम में घोड़ा पुस्तकालय कोटाबाग के शुभम बधानी ने अपने चलते फिरते घोड़ा पुस्तकालय के बारे में विस्तार से बताया।
किताब कौतिक में आसपास के स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक हेम पंत , दयाल पाण्डे,संजीव भगत ,पुष्पेश त्रिपाठी , चारू तिवारी ने ग्राफिक ऐरा के निदेशक प्रो मनोज लोहनी का आभार व्यक्त किया ।